26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ी कभी अपराधी नहीं हो सकता है- डीआइजी

खिलाड़ी कभी अपराधी नहीं हो सकता है- डीआइजी

प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खुरहान के मैदान में अनुमंडल स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीआइजी मनोज कुमार, डीएम तरणजोत सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, प्रायोजक सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह व मुखिया मंजु देवी ने किया. खिलाड़ी व अभिभावकों को संबोधित करते हुए डीआइजी ने कहा कि खिलाड़ी कभी अपराधी नहीं हो सकता है. बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं. बच्चों में इतना ऊर्जा है. अगर उसे सही दिशा नहीं दिया जाय, तो भटकने का कार्य करता है. सरकार बच्चों पर ज्यादा ध्यान दे रही है. क्योंकि बच्चे ही हमारे भविष्य हैं. सरकार खेल का अलग विभाग बनाया है. विश्वविद्यालय बनाया है व सरकार की मनसा खेल को पंचायत स्तर पर बढ़ावा देने की है. अभी ज्ञान का युग चल रहा है. जो विशेषज्ञ है उसका बोल वाला है. उन्होंने कहा कि आज बच्चों में नशा की ओर झुकाव बढा़ है. मोबाइल का लत लग रहा है, लेकिन अगर वो खेल में रुचि लेने लग जाएगा तो सभी चीज छूट जायेगी. आज खेल के माध्यम से रातों रात गांव के बच्चे स्टार बन रहे हैं. इसका उदाहरण वैभव सूर्यवंशी है. डीएम ने तोरणजोत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा खेलकूद के लिए कई निर्णय लिए गए हैं. खेल विभाग का गठन किया गया है. सभी पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही खेल क्लब का गठन सभी पंचायत में किया जा रहा है. खेल से बच्चों में अनुशासन सीखने को मिलता है. बच्चों को व्यक्तित्व को निखारने में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए खेल बच्चों के लिए आवश्यक उन्होंने प्रायोजक सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने जो अनुमंडलीय स्तरीय खेल महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के जरिए स्कूली छात्र छात्राओं के सोएं हुए प्रतिभा को निखारने व जगाने का काम किया है. इसके लिए इनकी जितनी तारीफ किया जाए वो कम है. वहीं खेल महोत्सव में शामिल 85 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परेड में भाग लिया. वही अतिथियों ने बैडमिंटन कोर्ट व बास्केट वॉल कोर्ट का उद्घाटन किया . अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह पंजाब सरकार के अपर महाधिवक्ता मुरारी प्रताप ने किया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ दिव्या कुमारी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी, बीईओ विजय कुमार, मनरेगा पीओ रेजा इकवाल, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel