9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवा के साथ बारिश से जगह-जगह जलजमाव

बढ़ी ठंड. न्यूनतम 12 डिग्री तक पहुंचा तापमान जिले में तेज हवा के साथ हुई बारिश से कहीं राहत, तो कहीं आफत जैसी स्थिति हो गयी. शहरों में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव हो गया, तो गांवों में किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा. बेमौसम बारिश से नगर परिषद की व्यवस्था की […]

बढ़ी ठंड. न्यूनतम 12 डिग्री तक पहुंचा तापमान

जिले में तेज हवा के साथ हुई बारिश से कहीं राहत, तो कहीं आफत जैसी स्थिति हो गयी. शहरों में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव हो गया, तो गांवों में किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा. बेमौसम बारिश से नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खुल गयी है. बारिश से सोमवार को अचानक पारा एक बार गिर गया.
मधेपुरा : तेज हवा के साथ हुई बारिश से सोमवार को अचानक पारा एक बार गिर गया. बारिश होने से क्षेत्र में किसानों में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. न्यूनतम पारा 12 तो अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूप-छांव होने व हवा चलने से लोगों ने सर्दी का अहसास किया. बीते पखवारे से सर्दी कम हुई थी. मौसम खुशगवार होने से चहल-पहल का माहौल हो गया था. लेकिन सोमवार अचानक तेज हवा के साथ बादल गड़गड़ाने लगे, कई बार आकाशीय बिजली जोर से तड़की और आम लोगों को मिलने वाली बिजली गुल हो गयी.
बादलों की गड़गड़ाहट के मध्य बारिश शुरू हो गयी. करीब आधा घंटा तक जोरदार बारिश हुई. इसके बाद रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला चला.
सिंहेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार – क्षेत्र में बिन मौसम हुई बारिश से जहां एक तरफ बाजार के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस बारिस से किसानों को काफी फायदा हुआ है. क्योंकि बारिश ना होने के वजह से किसानों को पंपसेट का सहारा लेकर पटवन करने की मजबुरी होती थी. लेकिन इस बारिश ने किसानों को काफी मुनाफा करवाया है एवं पर्याप्त मात्रा में वर्षा हो जाने के कारण गेहूं व मकई की खेती करने वाले किसानों अब दोबारा खेतों में पानी देने की आवश्यकता नहीं होगी.
किसानों में कहीं खुशी, कहीं गम
कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि इस समय फसलों में दाना भर रहा है. ऐसे समय में बारिश से लाभ कम, को नुकसान ज्यादा होगा. जिले क्षेत्र में अचानक हुई बारिश से जहां सड़क पर उड़ती धूल से लोगों को राहत मिली है. उससे कही अधिक ख़ुशी किसानों के चहेरे पर दिखाई दे रहा है. मालूम हो रब्बी मौसम होने के कारण इस समय किसानों के खेत में गेहूं लगे अधिकांश पौधे में बाली निकल आयी है. वही मक्का का पौधा भी खेत में लहलहा रहा है.
लेकिन विगत एक सप्ताह से तेज पछुआ हवा के साथ धूप भी अपना रूख कर लिया था. जिस कारण अचानक जमीन से नमी गायब होने लगा था. जिससे गेंहू और मक्का सहित अन्य फसल नमी के कमी के कारण झुलसने लगा था. फसल को बचाने को लेकर किसान लगातार डीजल पंप सेट से पटवन करने में लगे हुए थे फिर भी जमीन में नमी रुकने का नाम नहीं ले रहा था. अचानक हुए बारिश से किसानों ने राहत की सास ली है.
वहीं बागवानी वाले किसान को भी बारिश होने से अपने फलदार वृक्ष में अब अच्छे फल लगने की संभावना होने लगा है. चुकी इस मौसम में आम कटहल लीची सहित अन्य पौधो में मंजर निकलना शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें