जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड के जीतापुर पंचायत के बरियाही गुरकी मुशहरी के वार्ड नंबर तीन में चिकन पोक्स ने पाव पसार रखा है. जिससे कई पीड़ित है जिसमे बच्चे, जवान की संख्या ज्यादा है. सब पुराने परंपरा के अनुसार देखभाल कर रहे है. लोगों में भय का माहौल है. लोग एक दूसरे के घर जाना छोर दिया है. पीड़ित किसी तरह अंधविश्वास के कारण किसी को कुछ नहीं कहते है. सब उपर वाले पर छोर देते है. जिससे कभी कभी तेज बुखार, बड़े बड़े लाल दाने शरीर पर हो जाते है और उससे लहर होने पर पीड़ित को परेशानी होती है. साफ – सफाई का ध्यान कम रखते है. तीन दिन होने के बाद ही नेमान किया जाता है. उसका पूजन किया जाता है.
कहते है की मां भगवती का प्रकोप है. स्वयं ही अपने आप ठीक हो जायेगा. इसलिए कही से पीड़ित का इलाज नहीं किया जाता है. पीड़ित काजल कुमारी, दिलखुश कुमार, धीरेंद्र कुमार, गोलू कुमार, सीमा कुमारी, विकाश कुमार, रवि, दिनेश, संजीव सहित कई पीड़ित है. मुरलीगंज पीएचसी प्रभारी संजीव कुमार को जानकारी दी गयी तो उन्होंने कहा जल्द टीम भेजकर पीड़ित का प्राथमिक उपचार किया जायेगा.