मधेपुरा : अब ग्रामीण चिकित्सक भी सम्मान के साथ मरीजों की सेवा कर पायेंगे़ बिहार सरकार ने इसके लिए जो नीति बनायी थी, अब उसे अमलीजामा पहनाया जा चुका है़ प्रदेश के 533 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व 149 रेफरल अस्पतालों को प्रदेश के 25 हजार ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है़ कौशल विकास के तहत दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण चिकित्सक प्राथमिक चिकित्सा कर सकेंगे़ ये बातें रविवार को जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की ओर से बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित चिकित्सा व ग्रामीण चिकित्सा सेवा कर्मियों के एक दिवसीय प्रांतीय महासम्मेलन में उद्घाटनकर्ता सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कही़
Advertisement
ग्रामीण चिकित्सकों का पीएचसी व रेफरल में होगा प्रशिक्षण
मधेपुरा : अब ग्रामीण चिकित्सक भी सम्मान के साथ मरीजों की सेवा कर पायेंगे़ बिहार सरकार ने इसके लिए जो नीति बनायी थी, अब उसे अमलीजामा पहनाया जा चुका है़ प्रदेश के 533 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व 149 रेफरल अस्पतालों को प्रदेश के 25 हजार ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है़ कौशल विकास […]
माह के अंत में शुरू होगा प्रशिक्षण : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य परामर्शदातृ समिति के अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह ने कहा कि राज्य भर में काम कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण इस माह के अंत में शुरू हो जायेगा़ 15 फरवरी तक आइकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा गया है़ इस कार्ड पर आवेदक का नाम, पता, प्रशिक्षण सेंटर का कोड और रॉल नंबर के साथ भेजा जायेगा. उसके बाद सभी को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय संस्थान (एनओआइएस) द्वारा तैयार की गयी प्रशिक्षण पुस्तक भेज दी जायेगी. साथ ही सभी जिलों के प्रशिक्षणार्थियों की सूची तैयार की जा रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा है कि ग्रामीण चिकित्सक व्यवस्था की सबसे जरूरी कड़ी हैं. इन्हें मजबूत करने के लिए मुख्य धारा में लाने की आवश्यकता है
ग्रामीण चिकित्सकों का…
ताकि वे सम्मान के साथ गांव में आवश्यक चिकित्सा का काम कर सके़ं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में चले प्रांतीय महासम्मेलन को सिंहेश्वर के विधायक रमेश ऋषिदेव, ग्रामीण चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, प्रदेश संयोजक रविंद्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सुधीर पासवान आदि ने संबोधित किया़
प्रदेश के 533 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 149 रेफरल अस्पताल को प्रशिक्षण केंद्र की मिली मान्यता
सीएम भी मान चुके ग्रामीण चिकित्सकों को व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी
मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रांतीय महासम्मेलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement