20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोल पंप से 2000 के भुगतान की प्रक्रिया शुरू

मधेपुरा : भारत पेट्रोलियम के सभी पंप पर भारत सरकार के फैसले के अनुरूप एसबीआइ से पीओएस मशीन लगा कर ग्राहकों को 2000 रुपया नगद डेबिट व क्रेडिट कार्ड के स्वाइप पर प्रदान करने के लिए पंप संचालकों को निर्देश दिया गया है़ इस बाबत भागलपुर क्षेत्र के विक्रय अधिकारी अमन श्रीवास्तव ने बताया कि […]

मधेपुरा : भारत पेट्रोलियम के सभी पंप पर भारत सरकार के फैसले के अनुरूप एसबीआइ से पीओएस मशीन लगा कर ग्राहकों को 2000 रुपया नगद डेबिट व क्रेडिट कार्ड के स्वाइप पर प्रदान करने के लिए पंप संचालकों को निर्देश दिया गया है़ इस बाबत भागलपुर क्षेत्र के विक्रय अधिकारी अमन श्रीवास्तव ने बताया कि 06 पंप पर यह सेवा शुरू कर दी गयी है़ वहीं शेष पंपों पर भी पीओएस मशीन लगाने के लिए

एसबीआइ के साथ मिल कर कार्य शुरू है़ जिन पंपो पर पीओएस मशीन लगे हैं वहां के पंप संचालक को चेक जमा कर एसबीआइ से नकद एक लाख रुपया प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है़ उन्होंने कहा कि टीएम रिटेल बरौनी नीरज कुमार जारिया स्वयं पूरे मामले का पर्यवेक्षण कर रहे है़ं विक्रय अधिकारी ने कहा सरकार के फैसले को लागू करने में बीपीसीएल हमेशा अग्रनी है़ ग्राहकों की सेवा एवं संतुष्टि के लिए सदैव तत्पर्य रहने वाली कंपनी इस माध्यम से लोगों को एटीएम के लंबे लाइनों से छुटकारा दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है़ उन्होंने कहा कि कैश-लैस लेन-देन में भी पीओएस मशीन का उपयोग किया जा रहा है़

जहां ग्राहक अपने कार्ड के माध्यम से ईंधन प्राप्त करेंगे़ अगले 24 नवंबर तक सभी पंपों पर पुराने 500 एवं 1000 के नोट लिये जा रहे है़ बीपीसीएल एसबीआई के साथ मिल कर ग्राहकों को नकद राशि उपलब्ध कराने की मुहिम में शामिल है़ उन्होंने बताया तत्काल सहरसा के सौरबाजार में हाईवे-डीजल, मधेपुरा के मधेपुरा फ‍्यूल सेंटर, मुंगेर के आर्शीवाद फयूल सेंटर, समस्तीपुर में गोयनका फयूल का सर्विस सेंटर में शुरू हो रहा है़

इस तरह ले सकते हैं लाभ : पेट्रोल पंप पर उपलब्ध पीओएस मशीन में डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर नकद निकासी का विकल्प चुन कर 2000 की निकासी की जायेगी़ मशीन से रशीद निकलने के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मी ग्राहक को नगद 2000 की राशि उपलब्ध करायेंगे़ वहीं ईंधन लेने के लिए भी पीओएस मशीन पर कार्ड स्वाइप कर बिल कर ऑप्शन चुन कर सीधे पंप के खाते में भुगतान संभव हो सकेगा़
चेक जमा कर डीलर ले सकते हैं नकद
जिन पंप पर पीओएस मशीन लगी है वहां के पंप संचालक पंप के खाते का चेक जमा कर एक लाख नकद राशि एसबीआई से प्राप्त करेंगे़ राशि के पूरा वितरण होने के बाद पीओएस मशीन के ब्यौरा के आधार पर अगली बार पुन: बैंक राशि उपलब्ध करायेगी़ विक्रय अधिकारी ने जहां पीओएस मशीन नहीं है, वैसे सभी डीलरों को एक सप्ताह के अंदर मशीन लगवाने का निर्देश दिया़ विक्रय अधिकारी ने कहा जिन पंपो पर पीओएस मशीन लगा है वहां के संचालक हर हाल में सोमवार तक चेक जमा कर अपने यहां यह सुविधा शुरू करें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel