मधेपुरा : भारत पेट्रोलियम के सभी पंप पर भारत सरकार के फैसले के अनुरूप एसबीआइ से पीओएस मशीन लगा कर ग्राहकों को 2000 रुपया नगद डेबिट व क्रेडिट कार्ड के स्वाइप पर प्रदान करने के लिए पंप संचालकों को निर्देश दिया गया है़ इस बाबत भागलपुर क्षेत्र के विक्रय अधिकारी अमन श्रीवास्तव ने बताया कि 06 पंप पर यह सेवा शुरू कर दी गयी है़ वहीं शेष पंपों पर भी पीओएस मशीन लगाने के लिए
एसबीआइ के साथ मिल कर कार्य शुरू है़ जिन पंपो पर पीओएस मशीन लगे हैं वहां के पंप संचालक को चेक जमा कर एसबीआइ से नकद एक लाख रुपया प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है़ उन्होंने कहा कि टीएम रिटेल बरौनी नीरज कुमार जारिया स्वयं पूरे मामले का पर्यवेक्षण कर रहे है़ं विक्रय अधिकारी ने कहा सरकार के फैसले को लागू करने में बीपीसीएल हमेशा अग्रनी है़ ग्राहकों की सेवा एवं संतुष्टि के लिए सदैव तत्पर्य रहने वाली कंपनी इस माध्यम से लोगों को एटीएम के लंबे लाइनों से छुटकारा दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है़ उन्होंने कहा कि कैश-लैस लेन-देन में भी पीओएस मशीन का उपयोग किया जा रहा है़
जहां ग्राहक अपने कार्ड के माध्यम से ईंधन प्राप्त करेंगे़ अगले 24 नवंबर तक सभी पंपों पर पुराने 500 एवं 1000 के नोट लिये जा रहे है़ बीपीसीएल एसबीआई के साथ मिल कर ग्राहकों को नकद राशि उपलब्ध कराने की मुहिम में शामिल है़ उन्होंने बताया तत्काल सहरसा के सौरबाजार में हाईवे-डीजल, मधेपुरा के मधेपुरा फ्यूल सेंटर, मुंगेर के आर्शीवाद फयूल सेंटर, समस्तीपुर में गोयनका फयूल का सर्विस सेंटर में शुरू हो रहा है़