पीड़ित परिवार से मिलते हांगकांग से आये सदस्य व रेडक्रॉस के अधिकारी .
Advertisement
कटाव पीड़ितों को देखने आये हांगकांग के लोग
पीड़ित परिवार से मिलते हांगकांग से आये सदस्य व रेडक्रॉस के अधिकारी . नवहट्टा : रेडक्रॉस की देसी व विदेशी प्रतिनिधिओं की टीम ने बुधवार को पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के कोसी नदी के कटाव से प्रभावित इलाकों को देखने पहुंची. छतवन, धोबियाही, केदली गांव का दौड़ा कर कटाव पीड़ित परिवार को हर संभव […]
नवहट्टा : रेडक्रॉस की देसी व विदेशी प्रतिनिधिओं की टीम ने बुधवार को पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के कोसी नदी के कटाव से प्रभावित इलाकों को देखने पहुंची. छतवन, धोबियाही, केदली गांव का दौड़ा कर कटाव पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का अश्वासन दिया. रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम ने केदली घाट से छतवन, केदली व रामपुर गांव का नाव से सर्वेक्षण किया. वहीं केदली घाट से वापस लौट जिला मुख्यालय सहरसा के लिए रवाना हो गये.
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ अब्दुल कलाम ने बताया कि रेडक्रॉस के हांगकांग व दिल्ली की टीम कोसी नदी के कटाव से विस्थापित हुए परिवार का सर्वेक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा ले रही है. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा इससे पूर्व 100 विस्थापित परिवार को बाल्टी एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया था. इस मौके पर हांगकांग के वंग चीहु, गुरंग लेइला, दिल्ली के टापस साह, रामजी प्रसाद, खुर्शीद आलम, सलाउद्दीन, बबन कुमार सिंह अरसद, सुलताना, मकसूद आलम सहित अंचलाधिकारी शफी अख्तर, सीआइ अर्जुन पासवान, हल्का कर्मचारी नीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement