सीओ जयजय राम ने बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटवाया
Advertisement
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
सीओ जयजय राम ने बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटवाया मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र में एन एच 106 को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये सभी सावन माह शरू होने से पूर्व डीएम मो सोहैल की अध्क्षता में की गयी बैठक में साफ रूप से सीओ जयजय राम को निर्देश दिया गया था कि सिंहेश्वर को […]
मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र में एन एच 106 को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये सभी सावन माह शरू होने से पूर्व डीएम मो सोहैल की अध्क्षता में की गयी बैठक में साफ रूप से सीओ जयजय राम को निर्देश दिया गया था कि सिंहेश्वर को पूर्ण अतिक्रमण मुक्त किया जाये. जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में शनिवार को सीओ जयजय राम के द्वारा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया. ज्ञात हो कि माइकिंग एवं समाचार पत्रों का सहयोग लेकर लगभग दर्जनों बार सूचना दी गयी.
बावजुद इसके अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दिशा में किसी प्रकार का कार्य करते नहीं दिखे समाचार पत्रों के माध्यम से शनिवार को अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी थी, लेकिन किसी भी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण न हटाता देख सीओ जयजय राम ने शाम के लगभग चार बजे से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया़
उजड़ गये आशियाने
दुर्गा चौक पर कईयों के धर को पुरी तरह से तोड़ दिया गया एवं कई के दुकानों को जेसीबी के द्वारा उखार कर फेंक दिया गया़ प्रखंड मुख्यालय के सीआई के आशियानें के आगे लगे सीढ़ी को भी नहीं छोड़ा. स्थानीय दुर्गा चौक पर सहदेव यादव के दुकान के आगे लगे शेड को हटाने गये जेसीबी को सहदेव यादव रोक दिया गया. जिसके बाद जिन अतिक्रमणकारियों का घर, दुकान, सीढ़यां एवं अन्य चिजों को हटाया गया था वो सभी उग्र हो गये. हालांकि सीओ जयजय राम ने सरकारी अमीन को आदेश दिया कि अविलंब नापी कर उक्त स्थान को खाली किया जाये.
रोड हुआ जाम
अतिक्रमण हटाने गये सीओ जयजय राम के द्वारा अतिक्रमण तो हटाया जा रहा था. लेकिन पुलिस बल के कमी के कारण रोड बार बार जाम हो जा रहा था. हालांकि रोड जाम छुड़वाने की कोशिश बार बार की जा रही थी लेकिन पुलिस की कमी खल रही थी. एनएच के जमीन में लगायें गये सरकारी व गैर सरकारी सभी बोर्ड को जेसीबी द्वारा हटा दिया गया हालांकि कई बिजली पोल एनएच के जमीन में ही बिना किसी काम के लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement