7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायब मिले डॉक्टर, बिना चादर के बेड पर थे मरीज

मधेपुरा : डीएम मो सोहैल के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार निराला द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल मधेपुरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो का औचक निरीक्षण किया गया़ निरीक्षण के दौरान जहां सदर अस्पताल में एक दर्जन डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये़ वहीं पीएचसी मुरहो में एक भी डॉक्टर या कर्मी उपस्थित नहीं थे़ इसके […]

मधेपुरा : डीएम मो सोहैल के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार निराला द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल मधेपुरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो का औचक निरीक्षण किया गया़ निरीक्षण के दौरान जहां सदर अस्पताल में एक दर्जन डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये़ वहीं पीएचसी मुरहो में एक भी डॉक्टर या कर्मी उपस्थित नहीं थे़ इसके अलावा पारा मेडिकल स्टाफ समेत अन्य कर्मी भी अनुपस्थित पाये गये और कई प्रकार की अनियमितताओं थी़

सदर एसडीएम ने प्रतिवेदित किया है कि आपातकालीन विभाग में सात रोगी पाये गये परंतु एक भी रोगी के बेड पर बेडशीट नहीं था़ कमरे में गंदगी का साम्राज्य तथा बदबूदार खुला डंस्टबीन रहने की बात रिपोर्ट में है़ एसडीएम ने कहा कि डयूटी पर डॉक्टर शशिभूषण अनुपस्थित थे़ वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डा डीपी गुप्ता, डा रंजना, डा बीके गुप्ता, डा अनुज कुमार, डा निशा कुमारी, डा पवन कुमार, डा रविंद्र कुमार रवि एवं डा विभा अनुपस्थित पाये गये़ वहीं निरीक्षण के अंतिम क्षण में डा पल्लवी और डा महाश्वेता उपस्थित हुई़
अधूरा रजिस्ट्रर अनुपस्थित कर्मचारी : रोगी के आगमन का ब्योरा रखने वाला रजिस्ट्रर 14 जुलाई तक ही भरा मिला़ उसे भी किसी पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नहीं किया गया था़ निरीक्षण के क्रम में स्टाफ उपस्थिति पंजी देखने पर नर्स अंजना कुमारी, पिंकी कुमारी, एएनएम गीता भारती, नूतन कुमारी टोपना, रूकमणी कुमारी, आशा पासवान, सीता कुमारी, कक्ष सेवक रामप्रवेश यादव, लेब टेकनीशियन बसंत कुमार, रविंद्र कुमार नाथ, मो शमीम उल्लाह, हेल्थ मैनेजर संजीव कुमार, लेखापाल अखिलचंद्र वर्मा, डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार, चालक महादेव सिंह मुण्डा, ममता कार्यकर्ता किरण देवी, संजू देवी, पार्वती देवी, रूबी देवी,
चंद्रकला देवी, अरूणा देवी, सुमन देवी, ममता देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, रीता देवी अनुपस्थित पाये गये़ जबकि अस्पताल की सुरक्षा के लिए तैनात होमगॉर्ड जवान बिरेंद्र कुमार गुप्ता, नारायण मंडल, प्रमोद कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये़
लेबर रूम बदहाल : लेबर रूम में नौ मरीज थे, पर किसी भी बेड पर चादर नहीं पाया गया़ भर्ती रोगियों ने बताया कि खाना में उन्हें महज रोटी-दाल मिलती है, फल नहीं मिलता है़ चाय प्रत्येक दिन नहीं मिलता है़ जिस दिन दूध मिलता है उस दिन चाय नही़ं जिस दिन चाय मिलता है उस दिन दूध नही़ं एसडीएम ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन का मीनू कमरे में टांग दिया जाय और उसी के हिसाब से वहीं फीमेल वार्ड में भर्ती संजू देवी की सास सुशीला देवी ने कहा कि उनके पुतोहु के बच्चा होने पर नर्स द्वारा राशि ली गयी है़
इस मामले की जांच कर कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है़ सदर एसडीएम की रिपोर्ट में फिजियोथेरेफी विभाग में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे, शिशु रोग विभाग, सर्जरी विभाग के डॉक्टर अनुपस्थित थे़ वहीं अस्थि विभाग डॉक्टर के तबादला हो जाने से यह बंद पाया गया़ महिला ओपीडी की भी डॉक्टर अनुपस्थित मिली़
सदर एसडीएम ने सवा दस बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में न तो एक भी डॉक्टर पाया गया न ही एक भी मरीज मिला़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel