25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से और भी मुश्किल हुई यात्रा

हाल एनएच 107 का. शहर से गुजरनेवाली एनएच कई किमी है जर्जर शहर से गुजरनेवाली एनएच 107 की हालत ठीक नहीं है. जर्जर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. मधेपुरा िडवीजन में आनेवाले एनएच तो चकाचक है लेकिन पूर्णिया डिवीजन में पड़नेवाली सड़क जर्जर हो चुकी है. अब तक इसके मरम्मत की ओर किसी […]

हाल एनएच 107 का. शहर से गुजरनेवाली एनएच कई किमी है जर्जर

शहर से गुजरनेवाली एनएच 107 की हालत ठीक नहीं है. जर्जर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. मधेपुरा िडवीजन में आनेवाले एनएच तो चकाचक है लेकिन पूर्णिया डिवीजन में पड़नेवाली सड़क जर्जर हो चुकी है. अब तक इसके मरम्मत की ओर किसी का ध्यान नहीं है. बारिश का मौसम है. ऐसे में हल्की बारिश के बाद गड‍ढे में ट्रक फंस जाते हैं फिर घंटों जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है.
मधेपुरा : ला मुख्यालय को पूर्णिया से जोड़ने वाली सड़क एनएच- 107 मधेपुरा से लेकर मुरलीगंज तक कई जगह बड़े-बड़े गड‍्ढों में तब्दील हो चुका है़ सड़क पर बने इन गड‍्ढों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ इन गड‍्ढों में बरसात का पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को सड़क की जर्जरता का अंदाजा नहीं लगता है़ और इन गड‍्ढों में कई बार वाहन फंस जाता है, जिससे जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है़
विशेष कर रात के समय छोटे वाहनों एवं दुपहिया वाहन चालकों को जरा सी असावधानी होने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है़ मधेपुरा से लेकर मुरलीगंज तक सड़क टूट कर कई जगह छोटे-छोटे खाई में तब्दील हो चुका है़ इस सड़क पर रोज हजारों वाहनों का आवागमन होता रहता है़ जिस कारण सड़क की मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण गडढ़े बड़े होते चले जा रहे है़ं और हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है़ कई बार तो दोपहिया वाहन चालक व साइकिल सवार इन गड‍्ढों में गिर कर चोटिल भी हो चुके है़ं ऐसे में यदि समय रहते सड़क पर बने इन गड‍्ढों की मरम्मत कार्य नहीं होता है तो किसी बड़े हादसे इनकार नहीं किया जा सकता है़
कहते हैं स्थानीय लोग . स्थानीय राजीव कुमार, धीरेंद्र कुमार, जगन मेहता, प्रमोद भारती, विनोद कुमार, प्रभु यादव, सुशील साह, सौरव कुमार, निशांत कुमार, विकास कुमार आदि बताया महीनों से सड़क पर बने इन गडढ़ों के कारण वाहन चालक परेशान रहते है़ं खासकर रात के समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ कई बार छोटे वाहन इन गडढ़ों में फंस जाते हैं जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है़
लोगों ने बताया सड़क निर्माण के बाद सड़क का सही देखभाल नहीं होने के कारण छोटे-छोटे गडढ़े बड़े गडढ़ों में तब्दील हो जाता है़ यदि समयानुसार मरम्मत कार्य हो तो सड़क की स्थिति हमेशा ठीक बनी रहेगी़ लेकिन इस सड़क से रोज कोई न कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि का आना-जाना होता है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है़ लोगों ने बताया रात के समय कई बार दोपहिया चालक इन गड‍्ढों के कारण गिर कर चोटिल हो चुके है़ं लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क पर बने इन गड‍्ढों के मरम्मत की मांग की है़
गड्ढे में फंसते हैं ट्रक, तो घंटों जाम से जूझते हैं यात्री
बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
भीमपुरा मंदिर, जीतापुर, द्वारका टोला, बेलदोर नहर, टपड़ा टोला, रामपुर के समीप सड़क पर कई जगह खतरनाक गडढ़े बन गये है़ं वहीं बलुआहा पुल के समीप सड़क की स्थिति काफी जर्जर है़ मीरगंज ढाला के दोनों किनारे बेंगा पुल के समीप सड़क क्षतिग्रस्त होकर खाई में तब्दील हो जाने के कारण हर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ खास कर अंजान वाहन चालकों को इन गडढों का आभास नहीं हो पाता है़ और कई बार इन गडढ़ों का शिकार हो जाता है़ मधेपुरा डिवीजन के हिस्से वाली एनएच का मरम्मति कार्य तेजी से चल रहा है़ लेकिन राजपुर के बाद से ही जो हिस्सा एनएच पूर्णिया डिवीजन में है़ वह काफी उपेक्षित है़ यहां तक की कई जगह गडढ़े इस कदर बड़ा हो गया है कि गाड़ियां फंस जाती है़ं
नये सिरे से एनएचएआइ करायेगा निर्माण
एनएचएआइ एनएच 107 को महेशखूंट से पूर्णिया तक नये सिरे से निर्माण करायेगा. इस बावत एनएचएआइ काे यह सड़क हस्तांतरित हो गया है. तत्काल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मधेपुरा डिवीजन में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है.
विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें