27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतन बन मां के साथ नहीं रहूंगी

दामाद और सास की शादी पुरैनी में चर्चा का विषय है. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी तो दोनों ने एक साथ रहने की बात कही. इसके बाद सौतन बनी बेटी ने पिता के पास जाने की इच्छा जतायी. पुरैनी : दामाद और सास की इस शादी की खबर पूरे क्षेत्र में आग […]

दामाद और सास की शादी पुरैनी में चर्चा का विषय है. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी तो दोनों ने एक साथ रहने की बात कही. इसके बाद सौतन बनी बेटी ने पिता के पास जाने की इच्छा जतायी.
पुरैनी : दामाद और सास की इस शादी की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी है. जब ये दोनों पुरैनी स्थित अपने घर पहुंचे तो देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया. हर कोई इनके कुकृत्य को घिनौना करार देते हुए इनको कोसते नजर आ रहे थे. शुक्रवार को पंचायत में अंतत: बेटी ललिता ने बस इतना ही कहा – ऐसी मां को कभी किसी की मां न बनाना भगवान… !
पंचायत की बात मानने से किया इनकार : गांव वालों ने इस मामले को लेकर पंचायत भी बिठायी लेकिन ये दोनों कुछ भी सुनने के लिये तैयार नहीं हुए. इन्हें अपनी घिनौनी करतूत पर कोई मलाल नहीं था. इन दोनों ने बताया कि अनुमंडल न्यायालय धमदाहा में नोटरी के माध्यम से ये एक दूजे के हो लिये. वहीं इन्होनें यह भी बताया कि धमदाहा के नेहरू चौक स्थित शिव मंदिर में इन्होंने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार भी शादी की है. हालांकि इन दोनों नें शपथ पत्र में अपने रिश्तों का जिक्र नहीं किया है.
पिता के पास लौट गयी बेटी : इस कुकृत्य को अंजाम देने वाली मां से बेटी की सौतन बनी आशा देवी ( 41 वर्ष) की बेटी व सूरज की पहली पत्नी ललिता ने पंचायत में यह स्पष्ट कह दिया कि वह अपने मां का सौतन बनकर नहीं रहेगी और वह अपने पिता सूरेंद्र मेहता के साथ अपने नैहर मरूआही को लौट गयी. ललिता के चेहरे पर सन्नाटा व मायूसी के साथ साथ आंखों में आंसू भी भरे हुए थे.
ललिता ने जाते जाते कहा ऐसी मां को कभी किसी की मां न बनाना भगवान. वहीं ललिता के पिता ने जहां दामाद साथ शादी रचाने वाली पत्नी आशा देवी को किसी भी परिस्थिति में अपने साथ नहीं रखने की बात कही. वहीं अपनी बेटी ललिता को भी मां का सौतन बनकर नहीं रहने देने की बात पर अड़ गये. ललिता ने अपने पिता का पक्ष लेते हुए अपने मासूम बच्चे के साथ घर को लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें