सिंहेश्वर, मधेपुरा : सीमावर्ती सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा गांव के समीप बुधवार की देर शाम करीब 07:40 मिनट पर एनएच 106 पर तीन बाइक पर सवार छह लुटेरों ने पटना के एक व्यापारी के मुंशी तारकेश्वर कुमार से हथियार के बल पर चार लाख 27 हजार रुपये लूट लिया. लूटपाट के बाद सभी अपराधी श्याम नगर बाजार के तरफ भाग निकले.
इस घटना से भयभीत बस चालक और पीड़ित मुंशी बस लेकर सीधे सिंहेश्वर थाना पहुंच गया. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने तत्काल घटना की सूचना पिपरा पुलिस को देते हुए थाना क्षेत्र की चौकसी बढा दी. यात्रियों से खचाखच भरी बस देर रात तक सिंहेश्वर थाना पर लगी रही.