10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के कर्मचारी से साढ़े चार लाख की लूट

मधेपुरा : सीमावर्ती सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा गांव में एनएच 106 पर पटना के व्यवसायी के मुंशी को पिस्तौल का भय दिखा कर छह अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये. घटना संध्या करीब साढ़े सात बजे की बतायी जाती है. व्यवसायी का मुंशी अररिया से तगादा कर बस में […]

मधेपुरा : सीमावर्ती सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा गांव में एनएच 106 पर पटना के व्यवसायी के मुंशी को पिस्तौल का भय दिखा कर छह अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये. घटना संध्या करीब साढ़े सात बजे की बतायी जाती है. व्यवसायी का मुंशी अररिया से तगादा कर बस में सवार होकर सहरसा जा रहा था.

बस का पीछा करते हुए बाइक पर सवार छह अपराधियों ने अमहा गांव के समीप सुनसान स्थल पर बस को रोक लिया और बस में यात्रियों के बीच बैठे मुंशी के पास जाकर पिस्तौल का भय दिखा कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. अपराधियों ने इस दौरान बस में सवार अन्य यात्रियों को चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी. 40-50 यात्रियों से भरे बस में अन्य िकसी भी यात्रियों को कुछ नहीं कहा. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर श्यामनगर बाजार की ओर भाग गये.

बस में सवार सभी यात्री घटना के बाद दहशत में आकर पिपरा थाना जाने की बजाय सीधे बस को सिंहेश्वर थाना ले गये. सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष बीडी पंडित ने तत्काल पीपरा थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी और सिंहेशवर सीमा क्षेत्र में एनएच पर गश्ती बढ़ा दी. उधर, िसंहेश्वर थानाध्यक्ष बार-बार फोन किये जाने के बावजूद पिपरा थाना पुलिस कोई संज्ञान नहीं ले रही थी. उधर

, पटना के बंसल टावर इलाके के न्यू ऑटो पार्ट्स एजेंसी के कर्मचारी तारकेश्वर कुमार ने बताया िक वह नरपतगंज से व्यवसायियों से तगादा कर चार लाख पचास हजार रुपये नकद व एक दर्जन चेक लेकर सहरसा जा रहा था. वहां से पटना जाने के लिए बस पकड़नी थी. इसी बीच एनएच 106 पर घटना घट गयी. तारकेश्वर व अन्य बस यात्री सिंहेश्वर थाना में ही बैठे हुए हैं व दहशत में हैं. वे अपराधियों की िगरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें