आक्रोश . ओवर लोड ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय बालक को रौंदा
Advertisement
बच्चे की मौत, विरोध में सड़क जाम
आक्रोश . ओवर लोड ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय बालक को रौंदा मंगलवार की दोपहर चौसा प्रखंड क्षेत्र के कृष्ण टोला के समीप ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र को एक ओवर लोड ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने चौसा – रूपौल मुख्य […]
मंगलवार की दोपहर चौसा प्रखंड क्षेत्र के कृष्ण टोला के समीप ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र को एक ओवर लोड ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने चौसा – रूपौल मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम से गरमी में लोगों को भारी परेशानी हुई.
चौसा : चौसा प्रखंड क्षेत्र के कृष्ण टोला के समीप ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे 12 वर्षीय छात्र नीरज कुमार को एक ओवर लोड ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. नीरज की मौत से आक्रोशित लोगों ने चौसा – रूपौल मुख्य पथ को जाम कर दिया. घंटों जाम रहने के कारण इस उमष भरी गरमी में राहगीरों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं दोपहर से लगे अब तक जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को दी गयी. सूचना के उपरांत कोई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लेना मुनासिब नहीं समझे.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के तुलसीपुर वार्ड नंबर दो निवासी लुखर मंडल का पुत्र नीजर कुमार किसी प्राइवेट कोचिंग से टियूशन पढ कर वपास अपने घर जा रहा था. इस दौरान कृष्ण टोला के समीप एक बालू लोड ट्रैक्टर ने नीरज को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ट्रैक्टर का नंबर 43 जी 3258 है. स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रैक्टर चालक समेत ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. साथ ही चौसा – रूपौल मुख्य पथ को जाम कर दिया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने
कहा कि जब तक नीरज के परिवार वालों को सहायता राशि प्रदान नहीं की जायेगी. तब तक सड़क जाम रहेगा. प्रत्याक्षदशियों ने बताया कि नीरज का पिता कुछ वर्ष पहले ही गुजर गया था. नीरज दो भाई में सबसे छोटा था. नीरज की मां फुलकुमारी देवी किसी तरह मेहनत मजदूरी कर दोनों बच्चे को पढाती है. वहीं नीरज की मां का रो – रो कर बुरा हाल है. समाचार प्रेषण तक जाम जारी था.
टायर जला कर लोगों ने किया जमकर विरोध-प्रदर्शन
देर शाम तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे पुलिस-प्रशासन
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को किया जब्त, चालक को बनाया बंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement