शंकरपुर : प्रखंड के ग्राम पंचायत जिरवा मधेली के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी पूनम कुमारी ने मंगलवार को मधेली महादलित टोला में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि मैं पिछले एक दशक से समाज के हर दु:ख दर्द में मां, बहन बेटी बनकर खड़ी होती आयी हुं.
आज मजदुरी देने का समय आ गया है. आप मुझे मजदुरी के रूप में अपना आर्शीवाद दे. उन्होंने कहा कि पंचायत में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए उनके पूर्वजों ने जमीन उपलब्ध करा ताकि बच्चे गांव में बेहतर शिक्षा ले सके. स्वास्थ्य की बिगड़ती व्यवस्था के लिए उनके परिवारों के लोगों स्वास्थ्य केंद्र को जमीन मुहैया कराया. लेकिन चंद चमचों व दलालों के चक्कर में काम नहीं हो सका.

