24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम के बदले दें मजदूरी होगा गांव का विकास

शंकरपुर : प्रखंड के ग्राम पंचायत जिरवा मधेली के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी पूनम कुमारी ने मंगलवार को मधेली महादलित टोला में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि मैं पिछले एक दशक से समाज के हर दु:ख दर्द में मां, बहन बेटी बनकर खड़ी होती आयी हुं. आज […]

शंकरपुर : प्रखंड के ग्राम पंचायत जिरवा मधेली के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी पूनम कुमारी ने मंगलवार को मधेली महादलित टोला में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि मैं पिछले एक दशक से समाज के हर दु:ख दर्द में मां, बहन बेटी बनकर खड़ी होती आयी हुं.

आज मजदुरी देने का समय आ गया है. आप मुझे मजदुरी के रूप में अपना आर्शीवाद दे. उन्होंने कहा कि पंचायत में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए उनके पूर्वजों ने जमीन उपलब्ध करा ताकि बच्चे गांव में बेहतर शिक्षा ले सके. स्वास्थ्य की बिगड़ती व्यवस्था के लिए उनके परिवारों के लोगों स्वास्थ्य केंद्र को जमीन मुहैया कराया. लेकिन चंद चमचों व दलालों के चक्कर में काम नहीं हो सका.

लेकिन अब वो दिन दूर नहीं आप हमें वोट दें जरूरत के वो सारे काम करूंगी जिसकी आवश्यकता गांव के विकास के लिए जरूरी है. पूनम कुमारी ने कहा कि गांव की गरिमा बचाने के लिए वो आयी है आप सहयोग करें हम विकास करेंगे. मौके पर शम्भू कुमार, नुनुलाल यादव, विजय कुमार यादव, गजेन्द्र यादव, रघु यादव, धीरेन्द्र कुमार यादव, यशोधा देवी, अहिल्या देवी, तारानंद ऋषिदेव, पृथ्वी ऋषिदेव, सत्तो ऋषिदेव सहित सैकड़ो संख्या में मतदाता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें