7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव संवत्सर का किया गया भव्य स्वागत

नव संवत्सर का किया गया भव्य स्वागत प्रतिनिधि, मधेपुराविक्रम संवत‍् 2073 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा चैती दुर्गा प्रथम कलश स्थापना शुक्रवार को भव्य रूप से मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा कला संस्कृति मंच की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा […]

नव संवत्सर का किया गया भव्य स्वागत प्रतिनिधि, मधेपुराविक्रम संवत‍् 2073 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा चैती दुर्गा प्रथम कलश स्थापना शुक्रवार को भव्य रूप से मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा कला संस्कृति मंच की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा कला मंच के कोसी क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दू नववर्ष विक्रम सम्वत् 2073 का ह्दय से स्वागत करता हूं. देश के तमाम राष्ट्रभक्तों को भाजपा परिवार की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जयकारा लगाने में गर्व का अनुभव करते है. विक्रमादिवरू ने महान पौरूष और पराक्रम का परिचय देते हुए विरोधियों को परास्त कर संपूर्ण भारत वर्ष को मुक्त कराया था. उन्हीं के नाम पर विक्रम सम्वत् की शुरूआत की गयी थी. उन्होंने बताया कि विक्रम सम्वत् के पहले दिन मां भगवती चैती दुर्गा का प्रथम कलश स्थापना, षष्टी को छठ पूजा का संध्या अर्घ्य एवं नवमी को रामनवमी पूजा आयोजित किया जाता है. इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित रामानंद गिरि, जिलाध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव, अशोक सिंह, संजय सिंह, विष्णुदेव पोददार, सुभाष साह, राजकिशोर सिंह, राजीव यादव सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. लावारिस गाय का कराया इलाज मधेपुरा. जिला मुख्यालय की सड़कों पर इन दिनों गायों की तादाद बढ गयी है. गुरूवार की सुबह पुरानी बाजार स्थित डा प्रवीण कुमार के क्लिनीक के सामने एक लावारिस प्रसव पीड़ा के कारण दर्द से कराह रही थी. लेकिन गाय के दर्द को वहां किसी ने महससू नहीं किया. इस दौरान भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने जिला पशुपालन पदाधिकारी के सहयोग से गाय का इलाज कराया और स्थानीय लोगों की देख रेख में शाम तक गाय की सेवा की गयी. देर शाम गाय की दावेदारी वार्ड नंबर 12 के उदय यादव ने की. इसके बाद उदय कुमार ने पुलिस प्रशासन के समझ अपनी गाय होने का दावा पेश किया. अब नहीं बिकेगी नशील दवा मधेपुरा. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेसन ने वैसी दवाइयां नहीं बेचने का निर्णय लिया है, जिसका नशीले पदार्थ के रूप में हो सकता है. इस संबंध में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसयेसन की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी का संघ स्वागत करता है एवं इसे सफल बनाने में सहयोग करेगा. संघ के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि वैसी दवाई जिनका प्रयोग नशीले पदार्थ के रूप में हो सकता है उसे संघ के सभी दुकानदार नहीं बेचेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel