पंचायत चुनाव में जीत के लिए झोंकी ताकत नोट – इस खबर में एक सौ कॉपी बुक है फोटो – मधेपुरा 32,33,34,35कैप्शन –अंतिम दिन . पुरैनी व बिहारीगंज में 213 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन परचा— पुरैनी में 109 अभ्यर्थी ने दाखिल किया नामाकंन परचा इंट्रो:::::::पंचायत चुनाव को लेकर चहल-पहल तेज हो गयी है. प्रत्याशियों द्वारा वोटरों के घर-घर जा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है. वहीं मतदाता प्रत्याशियों से सवाल-जवाब भी करने से गुरेज नहीं कर पा रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए व्यक्तिगत रूप से हर वोटर से मिल रहे हैं. अब देखा जाए, सभी प्रत्याशियों ने जीत के लिए अपनी पूरी तकत लगा दी है.प्रतिनिधि, पुरैनीप्रखंड क्षेत्र में 22 मई को आठवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 109 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए 11 पंसस के लिए 09 सरपंच के लिए 09 वार्ड सदस्य के लिए 30 और पंच के 50 प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए परचा दाखिल किया. आरओ सह बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि अंतिम दिन कुरसंडी से महेंद्र सादा, सपरदह से मोहम्मद आलम, नरदह से सबाना प्रवीण जैबा खातून, नीलमणि, औराय से बीबी तारा बेगम, गणेशपुर से सलाहउद्यीन, मकदमपुर से रामफल शर्मा, अशोक राम, गायत्री देवी, दुर्गापुर से नित्यानंद शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सपरदह क्षेत्र संख्या तीन से बीबी जहाना खातून, कुमारी पिंकी रानी, औराय क्षेत्र संख्या चार से अंजली भारती, गणेशपुर क्षेत्र संख्या सात शहनाज खातून, पुरैनी क्षेत्र संख्या नौ से गुड़िया देवी, वंशगोपाल क्षेत्र संख्या दस से सहाबुद्यीन, मकदमपुर क्षेत्र संख्या 11 से रामोतार ऋषिदेव, ओमप्रकाश कुमार, सरपंच पद के लिए कुरसंडी से अजय यादव, मो सुभान, औराय से मुन्नी देवी, अख्तरी खातून, पुरैनी से ललिता देवी, संजीव कुमार, नरदह से सीता देवी, वंशगोपाल से अमना खातून, मकदमपुर से उपेंद्र शर्मा सहित विभिन्न पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए 30 व पंच के लिए 50 सहित 109 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. बिहारीगंज में 106 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन नोट – इस खबर में एक सौ अखबार बुक हैफोटो – मधेपुरा 20 से 31कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को 106 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा भरा. जिसमें मुखिया पद के लिए 22, पंचायत समिति पद के लिए 10, सरपंच पद के लिए 04, वार्ड सदस्य के लिए 16 एवं पंच के लिए 64 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिए नूतन देवी, बीबी मरियम, उषा देवी, बसंती देवी, बीबी जैतून, पंचातय समिति पद के लिए सुशील यादव, कंचन देवी, मानकी देवी, मो माइम ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन केंद्र पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. नोट – इस खबर में दो सौ कॉपी बुक है. पुरैनी में रोमा, शफकत व डेजी ने किया नामांकनफोटो -36,37,38केप्सन – रोमा रानी अपने समर्थकों के साथ, शफकत हुसैन अपने समर्थकों के साथ, 3़डेजी देवी अपने समर्थकों के साथप्रतिनिधि, पुरैनीआगामी 22 मई को प्रखंड क्षेत्र में आठवें चरण में संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पुरैनी प्रखंड जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 से मधेली निवासी हुसैन आलम की पत्नी शफकत हुसैन नें जहां अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामजद्गी का परचा दाखिल किया. वहीं मंगलवार को डुमरैल निवासी प्रो मनोज कुमार की पत्नी रोमा रानी एवं फुलपुर निवासी एवं प्रखंड के मकमदमपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया दिलीप कुमार यादव की धर्मपत्नी डेजी देवी नें भी जिला परिशद् से नामांकन किया. प्रखंड क्षेत्र में कई दिग्गज इस बार पंचायत आरक्षित होने की वजह से जिला परिषद के मैदान में प्रत्याशी बनकर अपना- अपना भाग्य आजमा रहे है. चौसा में दूसरे दिन 60 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन फोटो – मधेपुरा 39,40कैप्शन – प्रतिनिधि, चौसाप्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को दूसरे दिन 60 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा भरा. विभिन्न पदों के लिए चौसा प्रखंड में चौसा पश्चिमी से यशोदा देवी, रसलपुर धुरिया से दुलो देवी, चिरोरी पंचायत से छोटेलाल पासवान, चौसा पूर्वी पंचायत से विमला देवी, मोरसंडा पंचायत से सागर राम, विजय ऋषिदेव, विमला देवी, समिति से चौसा पश्चिमी पंचायत रंजु देवी, पैना पंचाय से रोजी खातून, मौरसंडा सिंकेंद्र मंडल, धुरिया पंचायत से समसाद आलम, चौसा पश्चिमी पंचायत से रेणु देवी, रसलपुर धुरिया से अखिलेश यादव, सरपंच से रानी खातून, मौरसंडा पंचायत से उमेश राम ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इस दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. चुनाव कार्य को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण ग्वालपाड़ा . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के शिक्षकों एवं प्रखंड के कर्मियों को चुनाव कार्य को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में जिला से आये भवेसानंद भारती, मानवेंद्र कुमार, बीआरपी सुजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार, सचिंद्र शशांक, शोभा कांत यादव के द्वारा मंगलवार को मधु राम मध्य विद्यालय प्रखंड के शिक्षकों एवं प्रखंड के कर्मियों प्रशिक्षण दिया. जिसमे सभी प्रशिक्षणर्थियों भाग लिया. चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. साथ ही कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर प्रधानाध्यापक मृत्युंजय ठाकुर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव में जीत के लिए झोंकी ताकत
पंचायत चुनाव में जीत के लिए झोंकी ताकत नोट – इस खबर में एक सौ कॉपी बुक है फोटो – मधेपुरा 32,33,34,35कैप्शन –अंतिम दिन . पुरैनी व बिहारीगंज में 213 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन परचा— पुरैनी में 109 अभ्यर्थी ने दाखिल किया नामाकंन परचा इंट्रो:::::::पंचायत चुनाव को लेकर चहल-पहल तेज हो गयी है. प्रत्याशियों द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement