10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नर्मिाण में अनियमितता, ग्रामीणों का प्रदर्शन

सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों का प्रदर्शन फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रातिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवियाही में मुख्यमंत्री संपर्क योजना विधायक मद से सड़क पर पीसीसी ढ़लाई कार्य में संवेदक के द्वारा भारी पैमाने पर अनियमितता को लेकर ग्रामीण ने एक जुट होकर कार्य को रोकते हुए विरोध प्रदर्शन […]

सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों का प्रदर्शन फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रातिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवियाही में मुख्यमंत्री संपर्क योजना विधायक मद से सड़क पर पीसीसी ढ़लाई कार्य में संवेदक के द्वारा भारी पैमाने पर अनियमितता को लेकर ग्रामीण ने एक जुट होकर कार्य को रोकते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मालूम हो कि ग्राम पंचायत मौरा कवियाही के मौरा रामनगर में पांच लाख की लागत से बजरंग वली चौक से अनंदी दास के घर तक करीब तीन सौ फीट सड़क पर पीसीसी ढ़लाई कार्य विधायक मद से किया जा रहा है. जिसमें बु़धवार को स्थानीय संजय कुमार के द्वारा निर्माण मानक को ताक पर रखते हुए सड़क पर पीसीसी ढ़लाई का कार्य करवाया जा रहा था. जिसकी खबर स्थानीय लोगों में फैली तो ग्रामीणों ने एक जूट होकर कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्य को रूकबाते हुये विभागीय पदाधिकारी को अनियमितता की सूचना दुरभाष से दिया गया. वहीं हो रहे कार्य के विरोध करने की सूचना किसी ने स्थनीय थाने को भी दिया. सूचना पर थाना के जमादार नकुल कुमार ने पुलिस बल के साथ कार्य स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि मामला निर्माण कार्य में हो रहे अनियमितता से संबंधित है. जिसपर जमादार नकुल कुमार ने दुरभाष पर इसकी जानकारी इंजीनियर को दिया. वहीं ग्रामीण दीपक कुमार, ब्रजेश कुमार उर्फ बड्डू , पप्पू कुमार, कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, जयकृष्ण कुमार, जयकुमार रजक, गजेंद्र दास, शिवनंदन दास, अमीत कुमार, मिथिलेश कुमार, आलोक कुमार, राजकुमार दास सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि सड़क पर कराये जा रहे निर्माण कार्य में निर्माण करा रहे स्थानीय संजय कुमार के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण किया जा रहा है. अच्छे बालू के जगह पर लोकल नदी की बालू एवं घटिया सिमेंट का मिश्रण कर ढलाई करवाया जा रहा है. वहीं ढ़लाई से पूर्व सड़क पर परने वाली बड़ी मेटल और बालू मिश्रण के जगह सिर्फ मिट्टी ही डाला गया है. जो अनियमितता को खुले आम दर्शाता है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जबतक विभगीय पदाधिकारी के द्वारा निर्माण कार्य में बरते जा रहे अनियमितता की जांच कर स्वच्छ निर्माण नहीं करवाया जायेगा तबतक हमलोग निार्माण कार्य को बाधित रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें