अपराधी बत्तीस मंडल धराया
Advertisement
वर्तमान में संतलाल गिरोह की संभाल रहा था कमान
अपराधी बत्तीस मंडल धराया दो पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस बरामद पूर्णिया, नवगछिया, भागलपुर, मधेपुरा सहित अन्य जिलों में कई मामले दर्ज मधेपुरा : चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर अपराधी बत्तीस सिंह उर्फ बत्तीस मंडल व नंद किशोर मंडल को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, […]
दो पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस बरामद
पूर्णिया, नवगछिया, भागलपुर, मधेपुरा सहित अन्य जिलों में कई मामले दर्ज
मधेपुरा : चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर अपराधी बत्तीस सिंह उर्फ बत्तीस मंडल व नंद किशोर मंडल को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, दस कारतूस, धारदार चाकू सहित विंडोलिया बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी संतलाल गिरोह का खास शूटर बताया जाता है.
जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर चौसा थाना क्षेत्र के मोरसंडा व बाबा विशु राउत मंदिर के बीचोबीच स्थित एक बासा पर दोनों अपराधी कुछ अन्य अपराधियों के साथ एकत्रित होकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थानाध्यक्ष सदल बल धावा बोल कर इस दो अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रहे.
हालांकि, सैंकड़ों एकड़ भूमि में फैले मक्का के खेत का लाभ उठा कर अन्य अपराधी भाग गये.
बत्तीस मंडल उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है. वहीं नंद किशोर मंडल नवगछिया पुलिस जिला के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के कदवा गांव स्थित जंगली टोला का निवासी है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पर पूर्णिया, नवगछिया, भागलपुर, मधेपुरा सहित अन्य जिलों में कई मामले दर्ज हैं. इन दो अपराधियों की गिरफ्तारी से सरगना संतलाल गिरोह के अापराधिक कारनामों पर विराम लगने की संभावना जतायी जा रही है.
शूटर नंद किशोर भी हुआ गिरफ्तार
गिरोह संभालने के बाद आया था सुर्खियों में
कई अापराधिक घटनाओं को अंजाम देकर दियारा क्षेत्र में आतंक के प्रयाय माने जानेवाले बत्तीस मंडल इन दिनों संतलाल गिरोह की कमान संभाल रहा था. जानकारों की माने तो दियरा क्षेत्र में समांतर सरकार चलानेवाला सरगना संतलाल सिंह अपने भतीजा अपराधी सुनील सिंह के गिरफ्तार होने के बाद गत माह गिरोह की कमान बत्तीस मंडल को सौंपा था. बत्तीस मंडल के नेतृत्व में इन दिनों कई घटनाओं को अंजाम भी दिया गया. गिरोह का शूटर नंदकिशोर मंडल अभी हाल में ही हत्या के एक मामले में जेल से जमानत पर छूट कर आया है. रविवार को बड़े घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में सभी अपराधी जुटे थे, लेकिन पुलिस ने इन दो कुख्यात को गिरफ्तार कर गिरोह को एक बार फिर नेतृत्व विहीन कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement