मधेपुरा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के बालमगढ़िया पंचायत के गढ़िया गांव के पोखर से मिट्टी काटने के दौरान मिट्टी धंसने से रविवार को दो बच्ची की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस घटना की सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा,
जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. गढ़िया गांव के सीताराम यादव की पुत्री सिंकू कुमारी (16 वर्ष), प्रमोद यादव की पुत्री निगम कुमारी (11 वर्ष) और रमेश पोद्दार की पुत्री कोमल कुमारी (12 वर्ष) सहित अन्य बच्चियां मिट्टी काटने गयी थी जिस दौरान यह हादसा हुआ.

