11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद चुल्हाय की बहादुरी और बलिदान नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा : डॉ मधेपुरी

शहीद चुल्हाय की बहादुरी और बलिदान नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा : डॉ मधेपुरी

107वीं जयंती पर मनहरा-सुखासन में उमड़ा जनसैलाब, ””मधेपुरा के तीन दधीचि”” पुस्तक का हुआ विमोचन

मधेपुरा. शहीद चुल्हाय के भीतर धड़कने वाला दिल बहुत विशाल था. कोसी के आंदोलनकारियों में उनका कोई सानी नहीं था. अल्पायु में ही उन्होंने अपनी बहादुरी का परचम लहरा कर यह साबित कर दिया था कि देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने में वे कभी पीछे नहीं हटेंगे. ये बातें मनहरा-सुखासन चौक पर स्थापित शहीद चुल्हाय की 107वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहीं. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

पूर्वजों को याद किए बिना समाज का विकास संभव नहीं : प्रो चंद्रशेखर

विशिष्ट अतिथि के रूप में मधेपुरा विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने अपने संदेश में कहा कि अपने पूर्वजों के बलिदान को याद किए बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने डॉ मधेपुरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “मधेपुरा के तीन दधीचि- शहीद चुल्हाय, कमलेश्वरी और कीर्ति ” जैसा अविस्मरणीय ग्रंथ लिखकर उन्होंने अपना सामाजिक ऋण उतारा है. यदि समाज का हर व्यक्ति इसी तरह अपनी जिम्मेदारी समझे, तो निश्चय ही राष्ट्र मजबूत होगा.

आने वाली पीढ़ी के लिए ””स्तुत्य प्रयास””

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सीनेटर प्रो नरेश कुमार व समाजसेविका प्रीति यादव ने शहीद त्रिमूर्तियों को नमन करते हुए कहा कि डॉ मधेपुरी की यह पुस्तक आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से अवगत कराएगी. यह प्रयास साहित्य और समाज के लिए एक अनमोल भेंट है. कार्यक्रम के अंत में बराही की मुखिया गुंजन कुमारी, प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रो. जयकृष्ण यादव एवं सचिव डॉ. नरेश यादव ने भी शहीद चुल्हाय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

समारोह के दौरान “मधेपुरा के दधीचि, मनहरा-सुखासन की त्रिमूर्ति- शहीद चुल्हाय, कमलेश्वरी और कीर्ति ” पुस्तक का विमोचन किया गया. समिति ने लेखक डॉ मधेपुरी को इस ऐतिहासिक शोध व प्रकाशन के लिए सहृदय साधुवाद दिया. मंच संचालन सचिव डॉ नरेश यादव ने किया. इस अवसर पर ई प्रभाष, विनीता भारती, तेज नारायण यादव, नितेश कुमार, किशोर कुमार पप्पू, रवि शंकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel