दारू बंदी लागू हौले सब सुनियो…
राज्यव्यापी मद्य निषेध अभियान के तहत कलाकारों सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. कलाकार द्वारा नशा से होने वाली हानि को गीत-संगीत के माध्यम से लोगों अवगत कराया
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा : शिक्षा विभाग बिहार सरकार के माध्यम से उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरा करौती पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी करौती में राज्यव्यापी मद्य निषेध अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को कलाकार द्वारा नशा से होने वाली हानि को गीत गा कर अवगत कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया छोटेलाल पोद्दार ने की.
कार्यक्रम शुरू होते ही कलाकारों द्वारा ‘’ दारू बंदी लागू हौले सब मिल सुनियो… सहित अन्य गीतों से लोगों को जागरूक किया गया. राज्यव्यापी मद्य निषेध अभियान के साथ चल रहे प्रखंड समन्वयक कुमार कुमार, लेखा पाल अजय कुमार ने बताया कि एक दिन में तीन स्थानों पर कार्यक्रम किया जा रहा है. मंच संचालन वरीय प्रेरक भवेश कुमार ने किया. मौके प्रधानाध्यक्ष गुरूदेव रजक, टोला सेवक विजेंद्र ऋषिदेव, राम विलास रजक, रीना कुमारी, राजीव कुमारख तालमी मरकज के मौर्सरत फातमा, मो जुब्बान आलम, प्रधानाध्यापक मो अब्दुल मन्नान आदि उपस्थित थे.