35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्वास कर्मी पर राशि मिलने के बाद रुपये वापस लिये जाने पर धरना

लाभुकों का धांधली का आरोप, हंगामा प्रखंड कार्यालय परिसर में दर्जनों लाभार्थी राशि नहीं मिलने व द्वितीय किस्त की मांग पर अड़े 2008 की प्रलयंकारी बाढ़ में हजारों लोग हो गये थे घर से बेघर पुरैनी : 2008 की प्रलयंकारी बाढ़ में अपना घर-द्वार खो चुके लोग अब तक पुनर्वास के लिए प्रखंड कार्यालय व […]

लाभुकों का धांधली का आरोप, हंगामा

प्रखंड कार्यालय परिसर में दर्जनों लाभार्थी राशि नहीं मिलने व द्वितीय किस्त की मांग पर अड़े
2008 की प्रलयंकारी बाढ़ में हजारों लोग हो गये थे घर से बेघर
पुरैनी : 2008 की प्रलयंकारी बाढ़ में अपना घर-द्वार खो चुके लोग अब तक पुनर्वास के लिए प्रखंड कार्यालय व विभागीय कर्मियों का चक्कर काट रहे हैं. शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर पुनर्वास के दर्जनों गणेशपुर व कुरसंडी पंचायत के लाभुकों नें पुनर्वास योजना से संबंधित कई शिकायत को लेकर जमकर हंगामा मचाते हुए पुनर्वास कर्मी पर राशि मिलने के उपरांत राशि निकासी कर रुपये वापस लिये जाने का आरोप सहित राशि नहीं मिलने एवं द्वितीय किस्त की मांग पर घंटो जमे रहे.
वहीं बीडीओ सहित सभी प्रखंड कर्मी के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में चले जाने से सुनसान पड़े प्रखंड कार्यालय परिसर में लाभुकों को हंगामा मचाते देख प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह ,कुरसंडी पंचायत के मुखिया चन्देश्वरी राम एवं गणेशपुर के मुखिया प्रतिनिधि रमण झा,एवं उप मुखिया मो वाजिद द्वारा लाभार्थियों को समझाने के उपरांत लाभुकों ने धरना को खत्म किया.
प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुक सकिना खातून, रहीना खातृन, बीबी रूकसन, सहित दर्जनों अन्य का कहना था की मेरा नाम पुनर्वास की सूची में रहने के बावजृद मुझे अभीतक उक्त योजना का लाभ नहीं दिया गया है. बीबी नदामों का कहना था की उक्त योजना के तहत मेरे खाते पर प्रथम किस्त के 35 हजार के बदले मात्र पांच हजार रूपया भेजा गया है.
कुरसंडी पंचायत के बघवा दियारा निवासी रबिना खातून का आरोप है कि उनके खाते पर 35 हजार रूपया तो भेजी गयी. लेकिन कुछ दिन पश्चात पुनर्वास कर्मी अमर कुमार द्वारा मुझसे यह कहकर की यह राशि दुसरे लाभार्थी का है आपको दो दिन के बाद राशि आपके खाता पर पुन: भेज दी जाएगी और मुझसे 34 हजार रूपया खाता से निकलवा कर ले लिया.
वहीं गणेषपुर पंचायत के गणेषपुर दियारा निवासी जुलेशा खातून को प्रखंड कार्यालय से जब राशि लेकर भवन नहीं बनाने की नोटिस मिली तो छानबीन किये जाने पर उन्हें पता चला की 11 जनवरी 2012 को ही उसके खाते में प्रथम किस्त की 35 हजार की राशि भेजी गयी थी. लेकिन पुनर्वास कर्मी शिवाजी मंडल द्वारा उन्हें न तो कोई जानकारी दी गयी और न ही पासबुक ही दिया गया. पासबुक की मांग किये जाने पर उनके द्वारा अब यह कहा जा रहा है की आपके खाते में 35 हजार से राशि बढकर 40 हजार 7 सौ 80 रुपये हो गया है.
आप ब्याज वाली सारी राशि हमें दे दें आपको पासबुक मिल जाएगी. वहीं रौशन खातून का कहना है की उसके खाता में आये 35 हजार की राशि बढकर 37 हजार हो गयी थी. जिसमें से पुनर्वास कर्मी द्वारा दुसरे की राशि कहकर 35 हजार ले लिया गया. अब राशिकी मांग किये जाने पर ब्याज वाली शेष दो हजार की राशि की मांग कर रहे हैं.
इस बाबत पुनर्वास कर्मी शिवाजी मंडल से पुछे जाने पर उन्होनें बताया की उनपर लगाये गये सभी आरोप निराधार है. हालांकि उन्होंने बताया की कुछ लाभार्थी का बैंक में केवाईसी नहीं होने की वजह से उनका पासबुक नहीं बना है. वहीं रौशन खातून मामले में बताया की उनके खाते पर दुबारा राशि भेज दी गयी थी. जिसको वापस कराया गया है. वहीं खाता पर पांच हजार रुपये भेजने के बाबत बताया कि पंचायत क्षेत्र में 124 लाभार्थी को मात्र 5 – 5 हजार रुपये ही भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें