7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम से लोगों को जान की सांसत

जिला मुख्यालय में रोज लगते महाजाम के कारण शहरवासी सहित वाहन चालक परेशान हैं. शहर का कपुरी चौक हो या बीपी मंडल चौक इन जगहों पर सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक जाम की समस्या बनी रहती है. जिला मुख्यालय का हृदय स्थल कहे जाने वाले सुभाष चौक पुरानी कचहरी चौक, बैंक रोड […]

जिला मुख्यालय में रोज लगते महाजाम के कारण शहरवासी सहित वाहन चालक परेशान हैं. शहर का कपुरी चौक हो या बीपी मंडल चौक इन जगहों पर सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक जाम की समस्या बनी रहती है. जिला मुख्यालय का हृदय स्थल कहे जाने वाले सुभाष चौक पुरानी कचहरी चौक, बैंक रोड से गुजरने के नाम पर ही वाहन चालकों के हाथ-पांव फुलने लगते हैं.

शहर की कई जगहों पर लगने वाले इस जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण और अनियंत्रित यातायात परिचालन होता रहता है. जिला प्रशासन व नगर परिषद इस समस्या के निदान की दिशा में गंभीरता नहीं दिखा रहा है. इससे एक ओर जहां अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद हैं, तो दूसरी तरफ आम शहरवासी की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

मधेपुरा : शहर में इन दिनों अतिक्रमणकारियों का अघोषित कब्जा कायम हो गया है. जिसको जहां हुआ मन वहीं, तंबु-बंबु लगा कर दुकानदारी शुरू कर देते हैं. जिस कारण चौड़ी सड़कें लगातार सिकुड़ कर छोटी होती जा रही है. जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक से लेकर कपूरी चौक तक अनगीनत जगहों पर सड़क पर ही बाजार सज रहा है.
हैरत है कि दर्जनों जगहों पर सड़क पर दुकान का काउंटर लगा हुआ है. खास कर जूता, कपड़ा, सब्जी, तिलकुट आदि के दर्जनों अस्थायी दुकान बीच सड़क पर सजे हुए हैं. सड़क पर दुकान लगने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है. वहीं उपभोक्ता जब बीच सड़क पर खड़े होकर खरीदारी करते है तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
वहीं बीच सड़क पर दुकान सजने से राहगीर और वाहन चालकों को गुजरने में कठिनाई होती है. खास कर अस्पताल और निजी क्लिनिक जाने वाले मरीजों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद सहित जिला प्रशासन की चुप्पी से अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel