गम्हरिया : पठान कोर्ट में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए निदेशक सुशील कुमार, और रविंद्र के संयुक्त तत्ववधान में मध्य विद्यालय सूर्यगंज से भगती स्थान गम्हरिया हाट परिसर तक कैंडिल मार्च का निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राओं एवं अभिभावक उपस्थित हुए.
मौके पर रविंद्र कुमार ने कहा कि आज पूरी दुनिया में आतंक से त्रस्त है. जिससे मानव अमन चैन के खतरे में पड़ गया है. जिससे हमारा देश भी अछूता नहीं है. इसलिए प्रत्येक भारतीय को इसके प्रति सजग होने की जरूरत है. मौके पर स्कूली बच्चे उपस्थित थे.