17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग प्रदर्शन सम्मान समारोह आयोजित

योग प्रदर्शन सम्मान समारोह आयोजित प्रतिनिधि, मधेपुरानव वर्ष श्री कृष्ण मंदिर योग समिति हॉल में योग प्रदर्शन सम्मान समारोह एवं व्यख्यान का आयोजन किया गया. जिसकी उद्घाटन प्राचार्य डा सुरेश कुमार यादव ने किया. उद्घाटन के क्रम में उन्होंने योग एवं आयुर्वेद पर पर विस्तृत रूप प्रकाश डाला. सम्मान समारोह के क्रम में मुख्य रूप […]

योग प्रदर्शन सम्मान समारोह आयोजित प्रतिनिधि, मधेपुरानव वर्ष श्री कृष्ण मंदिर योग समिति हॉल में योग प्रदर्शन सम्मान समारोह एवं व्यख्यान का आयोजन किया गया. जिसकी उद्घाटन प्राचार्य डा सुरेश कुमार यादव ने किया. उद्घाटन के क्रम में उन्होंने योग एवं आयुर्वेद पर पर विस्तृत रूप प्रकाश डाला. सम्मान समारोह के क्रम में मुख्य रूप से शॉल प्रदान कर बभनगामा बिहारीगंज के औषधीय किसान रामदेव रमण उर्फ नंदन को सम्मानित किया गया. योग गुरू के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में औषधीय पौधा काल मेघ पर संक्षिप्त व्याख्यान शंभुशरण भारतीय ने दिया. उन्होंने सतावर और काल मेघ को मनुष्य एवं पशु के लिए समान्य रूप से लाभदायक बताते हुए कहा कि सतावर जहां बलवर्द्धक, दुग्धवर्द्धक, बाबासीर नाशक, प्रदरनाशक जैसे बीमारियों के उन्मूलन में सक्ष्म साबित हो सकता है. वहीं कालमेघ अजीर्ण बुखार, पुराना मलेरिया ज्वर, पिलाया यकृत रोग, रक्तशोधक बुखार के बाद की कमजोरी रोगों के साथ – साथ पशुओं के लिए भी लाभदायक है. समारोह में किसान नंदन का स्टॉल चर्चा का विषय बना रहा. इस स्टॉल पर सतावर का हलुआ, सतावर चुर्ण, कालमेघ चुर्ण आदि की लोगों ने खूब खरीदारी की. मौके पर कार्यक्रम का आयोजन एनके निराला एवं मंदिर के अध्यक्ष परमेश्वरी प्रसाद यादव ने किया. मौके पर डा परमानंद यादव, आध्यानंद यादव, डा भूपेंद्र नारायण मधेपूरी, डा गणेश प्रसाद यादव, डा रीता कुमारी, डा रमेंद्र कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें