इंदिरा आवास प्रतिक्षा सूची में हेरफेर फोटो:::::::::नहीं है-बेटी को पत्नी व अविवाहिता को विवाहित बनायाप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज इंदिरा आवास की प्रतिक्षा सूची में गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के रहटा फनहन पंचायत का है. इस बाबत वार्ड सदस्य मुन्नी देवी ने इसकी शिकायत पदाधिकारियों से किया है. वहीं पंसस पदमा देवी ने एसडीओ एवं बीडीओ से फर्जीवाड़ा किये जाने की शिकायत लिखिल रूप में किया है. प्रतिक्षा सूची में आरोप लगाते हुए कहा है कि सूची में उनलोगों का नाम जोड़ा गया है जो पूर्व में भी इंदिरा आवास का लाभ ले चुका है. लेकिन हद तो तब हो गया कि जब पुत्री को पत्नी और अविवाहिता को विवाहिता बना कर गलत तरीके से प्रतिक्षा सूची में नाम शामिल किया गया है. सरकारी नियमों को ताक पर रख कर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अब आवाज उठने लगा है. पंसस सदस्य ने आरोप लगाया है वार्ड संख्या तीन की प्रतिक्षा सूची के क्रमांक संख्या दो पर संजन देवी पति संजय मंडल एवं क्रमांक संख्या 15 पर अंजु कुमारी पति संजय राय का फर्जी तरीके से नाम जोड़ा गया है. वहीं क्रमांक 65 में अंकित अंकुश कुमार, पिता संजय राय भी फर्जीवाड़ा में शामिल है. जबकि अंकुश कुमार की अभी शादी भी नहीं हुई है. वहीं संजन देवी एवं अंजु कुमारी गांव की बेटी है और उनके पति का नाम संजय मंडल तथा संजय राय नहीं है. इंदिरा आवास का लाभ तथा सरकारी राशि के हजम करने की नीयत से बेटी को पत्नी तक बना दिया गया. इसके अलावे क्रमांक संख्या 11 तेतरी देवी पति विपिन मंडल क्रमाक संख्या 12 में अंकित रीता देवी पति अंबिका मंडल को पूर्व में इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है. वहीं क्रमांक संख्या सात पर रिंकी देवी पति राधे पासवान, क्रमा आठ में रीना देवी पति दिलीप पासवान, क्रमांक नौ लक्ष्मी देवी पति अजय पासवान, क्रमांक दस में निभा देवी पति रोहित पासवान सहित दर्जनों नाम सामने आया है जो संबंधित वार्ड का निवासी नहीं है. पंसस पदमा देवी ने आरोप लगाया है कि इंदिरा आवास सहायक बिचौलिया के मिली भगत से बड़े पैमाने पर पंचायत प्रतिक्षा सूची बनाये जाने में हेर फेर किया है. — वर्जन — रहटा फनहन पंचायत में इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में हेरफेर समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. मुकेश कुमार, एसडीओ, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. — वर्जन — इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. सुपरवाइजर को जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. शशि भूषण कुमार, बीडीओ, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.
BREAKING NEWS
इंदिरा आवास प्रतक्षिा सूची में हेरफेर
इंदिरा आवास प्रतिक्षा सूची में हेरफेर फोटो:::::::::नहीं है-बेटी को पत्नी व अविवाहिता को विवाहित बनायाप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज इंदिरा आवास की प्रतिक्षा सूची में गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के रहटा फनहन पंचायत का है. इस बाबत वार्ड सदस्य मुन्नी देवी ने इसकी शिकायत पदाधिकारियों से किया है. वहीं पंसस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement