21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत बिजली बिल व रंगदारी मांगने को लेकर जेई के विरुद्ध आवेदन

गलत बिजली बिल व रंगदारी मांगने को लेकर जेई के विरुद्ध आवेदन प्रतिनिधि, मुरलीगंजमुरलीगंज वार्ड संख्या 12 निवासी आभा देवी पति अरुण साह के द्वारा जेई तारनंद यादव, भूषण यादव एवं अजित पासवान के विरद्ध उपभोक्ता फॉरम में मामला दर्ज कराया है. लगातार बढ़ रहे विद्युत विभाग के खिलाफ मनमानी तरह से बिजली बिल वसूल […]

गलत बिजली बिल व रंगदारी मांगने को लेकर जेई के विरुद्ध आवेदन प्रतिनिधि, मुरलीगंजमुरलीगंज वार्ड संख्या 12 निवासी आभा देवी पति अरुण साह के द्वारा जेई तारनंद यादव, भूषण यादव एवं अजित पासवान के विरद्ध उपभोक्ता फॉरम में मामला दर्ज कराया है. लगातार बढ़ रहे विद्युत विभाग के खिलाफ मनमानी तरह से बिजली बिल वसूल करने का मामला दर्ज हुआ है. जिसका परिवाद संख्या 923/2015 है. आभा देवी ने आवेदन मे बताया है कि मेरा कंजूमर नंबर एमएलजी/डीएस/1669 है. 15 फरवरी 2011 को बिजली कनेक्शन लगाया गया था. अंतिम बिजली भुगतान 28़ 09़ 2015 तक जमा किया गया था. उसके बाद कुल छ: महीने का बिजली बिल किसी कारण वश जमा नहीं कर पाये. इसी बीच जेई तारानंद यादव के द्वारा जांचोपरांत मीटर खोलवा दिया गया और तार भी काट लिया गया और साथ मे अजित पासवान व भूषण यादव ने कहा कि जल्दी से पांच हजार रूपया का व्यवस्था हो तो पिछला सारा बिल माफ करवा देंगे. रुपये नही देने पर 52,700 रुपये फाइन लगा कर मुरलीगंज थाना मे बिजली चोरी से उपयोग करने का मामला दर्ज कराया दिया. यही नही प्रखंड क्षेत्र के भेलाही, दिग्घी, कोल्हायपट्टी, रघुनाथपुर, हरिपुर कला आदि जगहों से बिजली विभाग के मनमानी का मामला सामने आया है. जानकारी हो की इससे पूर्व भी जेई शशिकपुर सिंह के द्वारा गलत तरीका से चार लोगों पर विजली चोरी एवं बिल जमा नहीं करने का मामला दर्ज कराया गया था. जिस पर लोगों के प्रदर्शन के बाद जेई का ट्रांसफर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें