सदर अस्पताल में बंध्याकरण शिविर का आयोजन – सदर अस्पताल में शिविर आयोजित कर 33 महिलाओं का हुआ ऑपरेशन प्रतिनिधि.मधेपुरा. सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन कर विभिन्न पंचायतों के 33 महिलाओं को बंध्याकरण आपरेशन किया गया. महिलाओं की सुविधा को लेकर ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए अगल काउंटर की व्यवस्था की गयी थी. अस्पताल के प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शल्य कक्ष में डा संतोष कुमार डा रंजना कुमारी, डा प्रिय रंजन भाष्कर और डॉ पीके सुमन बंध्याकरण ऑपरेशन कर रहे थे. ऑपरेशन के बाद महिलाओं को रखने के लिए भी अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गयी है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि शुक्रवार को पुन: शिविर का आयोजन किया गया है. हालांकि मरीजों की सुविधा अनुसार प्रत्येक दिन बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है. वाहन की कमी से जूझ रहा यक्ष्मा विभाग मधेपुरा.सदर अस्पताल परिसर स्थित यक्षमा नियंत्रण कार्यालय में संसाधनों के घोर अभाव के कारण यक्षमा नियंत्रण कार्यक्रम में परेशानी हो रही है. हालांकि विभागीय अधिकारी संसाधन के अभाव की बात को सिरे से खारिज करते हैं. अपर अधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि यक्षमा मरीजों को संपूर्ण जांच के बाद दवा मुहैया करवाया जा रहा है. हालांकि इस विभाग में वाहन की कमी की बात स्वीकार करते हैं. उन्होंने बताया कि दस वर्ष पूर्व तीन मोटरसाइकिल टीवी विभाग को मुहैया करवाया गया था. जो वर्तमान स्थिति में जर्जर हो चुका है. वाहन की डिमांड वरीय अधिकारियों से की गयी है. वहीं जर्जर तीनों वाहनों की निलामी के लिए जिला पदाधिकारी को अनुरोध पत्र भी भेजा गया है.
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल में बंध्याकरण शिविर का आयोजन
सदर अस्पताल में बंध्याकरण शिविर का आयोजन – सदर अस्पताल में शिविर आयोजित कर 33 महिलाओं का हुआ ऑपरेशन प्रतिनिधि.मधेपुरा. सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन कर विभिन्न पंचायतों के 33 महिलाओं को बंध्याकरण आपरेशन किया गया. महिलाओं की सुविधा को लेकर ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों के रजिस्ट्रेशन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement