आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – मैच का शुभारंभ करते स्थानीय सरपंच — उदाकिशुनगंज के सिंगारपुर में आठ दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ — — पहले मैच में पिपरा करौती ने खाड़ा को तीन विकेट से किया पराजित — प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. स्थानीय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित शहीद नजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खाड़ा की टीम ने पिपरा करौती की टीम को हरा दिया. मैच से पहले इस आठ दिवसीय टूनार्मेंट का उद्वधाटन सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह ने फीता काटकर किया. सरपंच ने दोनों टीम के खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर परिचय भी प्राप्त किया. इधर मध्य विद्यालय मैदान मे उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए सरपंच ने कहा कि खेल मे अनुशासन अहम होता है. खिलाडि़यों को कभी भी धैर्य नही खोना चाहिये. मेहनत से ही खेल मे निखार आयेगा. सरपंच ने शहीद नजीर हुसैन से प्रेरणा लेने की अपील की. जिससे नये समाज का निर्माण हो सके, बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी काफी जरूरी है. खेल से बच्चों में मानसिक विकास होता है. इसके उपरांत टॉस जीतकर एमबीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर सौ रन बनाया. जबाब में खेलने उतरी पिपरा करौती की टीम 13.2 ओवर में सात विकेट खोकर, तीन विकेट से जीत कर धमाकेदार शुरूआत की. पिपरा करौती के रोशन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इन्होंने गेंदबाजी मे कमाल करते हुए बल्लेबाजी मे अहम योगदान किया लगातार गेदों पर छक्का जड़कर जीत हासिल की. अंपायर का काम सैफर अली व गुडडू ने किया. उदघोषक की भूमिका बिट्टू कुमार एवं सरफराज आलम ने पूरी की. वही स्कोरर जमशेद अली थे. आयोजन समिति के अध्यक्ष सोहराब आलम, कोषाध्यक्ष राजीव झा, उपाध्यक्ष मुरसलिम आलम, सचिव सैफर अली, आदित्य कुमार झा, मेराज साह, राजा, जहूर आलम, पल्लव कुमार झा, डॉ. सुमन झा, डॉ. मणिकॉत झा, जियाउल एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज
आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – मैच का शुभारंभ करते स्थानीय सरपंच — उदाकिशुनगंज के सिंगारपुर में आठ दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ — — पहले मैच में पिपरा करौती ने खाड़ा को तीन विकेट से किया पराजित — प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement