हाजी मो इसराइल साहब के जनाजे में उमड़े लोग फोटो – मधेपुरा 03 कैप्श – झिटकिया स्थित मदरसे में मो इसराइल की आत्मा की शांति के लिए दुआ करते लोग सिंहेश्वर . प्रखंड स्थित झिटकिया के हकीम व मदरसा के सचिव मो इसराइल के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. सोमवार को उनका जनाजा निकाल कर झिटकिया कब्रगाह में अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले झिटकिया स्थित मदरसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गयी. मो इसराइल का इंतकाल रविवार को हो गया. वह सिंचाई विभाग से पांच वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे. हाजी साहब झिटकिया स्थित जामिया इसलामिया अरबिया फैज जोरा के सेक्रेटरी भी थे. वह अपने पीछे तीन पुत्री को छोड़ गये हैं. उनके बड़े नाती मो गालिब को लोग दिलासा दे रहे थे. स्थानीय निवासी व समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव मो इश्तियाक ने बताया कि हाजी साहब के प्रति लोगों में बहुत सम्मान की भावना थी इसलिए उनके इंतकाल की खबर सुनते ही लोग उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए उमड़ पड़े हैं. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के डा गुलहसन ने उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बतायी. उनके परिजन अबसार अहमद, मो चांद आदि ने कहा कि हाजी मो इसराइल साहब हमेशा समाज की सेवा करते रहे.
हाजी मो इसराइल साहब के जनाजे में उमड़े लोग
हाजी मो इसराइल साहब के जनाजे में उमड़े लोग फोटो – मधेपुरा 03 कैप्श – झिटकिया स्थित मदरसे में मो इसराइल की आत्मा की शांति के लिए दुआ करते लोग सिंहेश्वर . प्रखंड स्थित झिटकिया के हकीम व मदरसा के सचिव मो इसराइल के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement