उदाकिशुनगंज : नववर्ष में राज्य की नयी सरकार से यहां के लोगों को कई विकास कार्य को पूरा करने की उम्मीदें है. बसरते राज्य सरकार में विकास करने की इच्छा शक्ति हो.
Advertisement
नयी सरकार से विकास की अपेक्षाएं
उदाकिशुनगंज : नववर्ष में राज्य की नयी सरकार से यहां के लोगों को कई विकास कार्य को पूरा करने की उम्मीदें है. बसरते राज्य सरकार में विकास करने की इच्छा शक्ति हो. प्रचलित जय सिंह बाबा मेला को भी मेला प्राधिकार के तहत लाने की आस मुख्यमंत्रियों द्वारा बार-बार अनुमंडल चौसा प्रखंड के बाबा विशुराउत […]
प्रचलित जय सिंह बाबा मेला को भी मेला प्राधिकार के तहत लाने की आस
मुख्यमंत्रियों द्वारा बार-बार अनुमंडल चौसा प्रखंड के बाबा विशुराउत स्थान को पर्यटक स्थल का दर्जा नहीं दिया जा सका. 14 अप्रैल 2015 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा विशुराउत स्थान में ही इसे मेला प्राधिकार के अधीनकर विकसित करने की घोषणा की थी.
इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री कुमार ने पहली बार 15 अप्रैल 2007 को भी ऐसी घोषणा की थी. लालू प्रसाद ने भी अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में इस स्थान को पर्यटक स्थल का दर्जा देने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक घोषणा ही बन कर रह गया. स्थानीय निवासी किशोर यादव, अशोक यादव, ललन कुमार, अमर कुमार व विजय कुमार आदि लोगों ने कहा कि यहां के लोगों के बीच अब आस जगी है नई सरकार अप्रैल 2016 से पहले इसे मेला प्राधिकार में शामिल कर अपनी घोषणा को मूल रूप दे सकेंगे.
हालांकि स्थानीय प्रखंड के नयानगर भगवती स्थान व चौसा प्रखंड के फलौत गांव स्थित लोक देवता के रूप में प्रचलित जय सिंह बाबा मेला को भी मेला प्राधिकार के तहत लाने की अपेक्षा राज्य सरकार से रखते हैं. देखना है कि अब इसमें क्या हो सकता है. क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव इसके लिए क्या पहल कर पाते हैं. चूंकि यह तीन देव स्थान इन्ही के विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है. लोगों को अपने विधायक पर भरोसा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement