21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार हजार आवेदन फांक रहे धूल

सिमराही : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. विभागीय निष्क्रियता के कारण चार हजार से अधिक आवेदन कार्यालय का धूल फांक रहा है. संबंधित लाभुक प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. लेकिन मामले पर विभाग द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं […]

सिमराही : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. विभागीय निष्क्रियता के कारण चार हजार से अधिक आवेदन कार्यालय का धूल फांक रहा है. संबंधित लाभुक प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. लेकिन मामले पर विभाग द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है.

आलम यह है कि उक्त योजना मद में विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय को दो लाख रुपया मुहैया कराया गया है. जो ऊंट के मुंह में जीरा समान साबित हो रहा है.

सरकारी योजना से वंचित हैं लाभुक
बिहार सरकार द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना के तहत गरीब व मजदूर वर्ग के प्रत्येक बीपीएल परिवारों को बेटियों की शादी को लेकर विभाग द्वारा पांच हजार की प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है.
इस राशि को पाने हेतु प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों से करीव चार हजार से अधिक आवेदन प्रखंड कार्यालय में लंबित पड़ा है. आवेदन अनुरूप जिला कार्यालय द्वारा राशि का आवंटन नहीं किये जाने से संबंधित लाभुक हताश व निराश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें