17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामे की भेंट चढ़ रहा क्षेत्र का विकास

हंगामे की भेंट चढ़ रहा क्षेत्र का विकास फोटो – मधेपुरा 02,03कैप्शन – बैठक में उपस्थित अधिकारी, उपस्थित सदस्य एवं लोग-आरोप-प्रत्यारो . पंसस के बैठक में प्रखंड की समस्याओं का उठा मुद्दा– प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति है दयनीय –चौसा बीइओ शिक्षा के प्रति नहीं दिखाते हैं दिलचस्पी — डीजल अनुदान की राशि से […]

हंगामे की भेंट चढ़ रहा क्षेत्र का विकास फोटो – मधेपुरा 02,03कैप्शन – बैठक में उपस्थित अधिकारी, उपस्थित सदस्य एवं लोग-आरोप-प्रत्यारो . पंसस के बैठक में प्रखंड की समस्याओं का उठा मुद्दा– प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति है दयनीय –चौसा बीइओ शिक्षा के प्रति नहीं दिखाते हैं दिलचस्पी — डीजल अनुदान की राशि से यहां के किसान से हैं वंचित — चापाकल मिस्त्री नहीं होने के कारण होती है परेशानी प्रतिनिधि, चौसा चौसा प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अझली देवी ने की. बैठक में मुखिया मनोज प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं रही है. शिक्षक बहाली में भारी पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है. इसकी जांच की जानी चाहिये. बहुत से ऐसे शिक्षक, शिक्षिका हैं, जो फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल किये गये हैं. उधर पंचायत समिति सदस्य मो शाहजहां ने कहा कि चौसा बीईओ इन सभी मामलों में निष्क्रिय बने हुए है. उसे शिक्षा व्यवस्था में कोई दिलचस्पी नहीं है. उपप्रमुख विनोद सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के संबंधित बहुत सी सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को नहीं मिल पाती है. जिस कारण क्षेत्र के सरकारी लाभ से वंचित रह जाते है. पंचायत समिति कमलेश्वरी भगत ने कहा कि किसानों को समय पर सही बीज उपलब्ध नहीं हो पाता है. जिससे बाजार से बीज चयन करना पड़ता है. कभी कभी बाजार में सही बीज नहीं मिलने के कारण पैदावार पर भारी असर पड़ता है. वहीं पंचायत समिति शाहजहां द्वारा डीजल अनुदान पर सवाल उठाया गया. इस दौरान बीएओ पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर किसानों को डीजल अनुदान नहीं मिल पाता है. जिस कारण फसलों की सिंचाई के लिए कर्ज लेकर डीजल की व्यवस्था करना पड़ती है. वहीं रबी फसल बुआई समय आ गया है. किसान किसी तरह बुआई कर रहे है. पंचायत समिति अब्दुल गप्फार ने कहा कि पैना पंचायत में शिक्षा व्यवस्था पुरी तरह चौपट है. दूर – दूर तक सुधार की आस नहीं दिख रही है. जिस कारण बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावक परेशान है. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कैलाश प्रसाद ने कहा कि शिक्षा से जुड़े सभी मामलों की जांच की जायेगी. वहीं पंचायत समिति शाहजहां ने कहा कि प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति दयनीय है. यहां बच्चों को समय – समय पर चिकित्सा जांच, समुचित पढ़ाई नहीं मिल पाती है. वहीं प्रखंड प्रमुख ने पीएचडी के चापाकल मिस्त्री पर सवाल उठाया और बताया कि समय पर मिस्त्री के उपलब्ध नहीं होने के कारण खराब चापाकलों की मरम्मती कार्य नहीं हो पा रही है. बैठक में बीडीओ मिथिलेस बिहारी वर्मा ने कहा कि जनसंख्या के घटते क्रम में आरक्षण नियमावली में बदलाव आ सकती है. साथ ही प्रखंड के अन्य विकास के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. साथ ही प्रखंड अंचलाधिकारी अजय कुमार के कार्यों की सराहना की गयी. मौके पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बीओ कैलास प्रसाद चौधरी, सीडीपीओ रेखा कुमारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा गगण कुमार झा,चिकित्सा अधिकारी यूएन दिवाकर, मुखिया रामदेव मेहता, मनोज प्रसाद, रेणु देवी, अब्दुल गप्फार, वीणा देवी, लीना देवी, नीरज सिंह, रामदेव मेहता ,पवन मुनी, अंजू देवी, श्रवण कुमार पासवान, पंचायत समिति मो शाहजहां, कमलेश्वरी भगत आदि पंचायत समिति मुखिया एवं प्रखंड के कई अधिकारी उपस्थित थे. ®®®®®®®®®

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें