23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित कोसी के नर्मिाण के लिए सरकार संकल्पित: मंत्री

विकसित कोसी के निर्माण के लिए सरकार संकल्पित: मंत्री फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – -ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार का अभिनंदन समारोह में हुआ भव्य स्वागत प्रतिनिधि, आलमनगर बिहार सरकार ने जो वादा जनता से किया है उसे पुरी तरह से जमीन पर उतारा जायेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विकास मंत्री […]

विकसित कोसी के निर्माण के लिए सरकार संकल्पित: मंत्री फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – -ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार का अभिनंदन समारोह में हुआ भव्य स्वागत प्रतिनिधि, आलमनगर बिहार सरकार ने जो वादा जनता से किया है उसे पुरी तरह से जमीन पर उतारा जायेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सिंहार मुखिया ममता शाही के तिलकपुर स्थित आवास पर शुक्रवार को आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सुंदर एवं विकसित कोसी के निर्माण के लिए संकल्पित हैं, इसके लिए विश्व बैंक के द्वारा भी पुल पुलीये सहित सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से कोई भी सहयोग नहीं मिलने के बाबजूद कार्य की जा रही है. राज्य सरकार विकास के प्रति वचन वध है जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो राज्य को छह लाख पांच हजार इंदिरा आवास का लक्ष्य मिलता था. लेकिन मोदी की सरकार के सत्ता में आने के बाद इंदिरा आवास का लक्ष्य दो लाख अस्सी हजार कर दिया गया. उसमें भी पहले राज्य सरकार को 25 प्रतिशत देनी परती थी. अब केंद्र सरकार द्वारा साठ प्रतिशत हीं दिया जाता है. चालीस प्रतिशत राज्य सरकार को देना परता है. मंत्री श्री कुमार ने मोदी की सरकार द्वारा किए गये वादे की 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि राज्य में 90 लाख परिवारों को इंदिरा आवास मुहैया कराया जाना है. इतने कम लक्ष्य में 25 वर्षों में भी सभी को आवास मुहैया नहीं कराया जा सकता है. उन्होंने मनरेगा योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र में 18 महीने बितने के बाद भी गरीबों के उत्थान के क्षेत्र में भारत की सरकार की नियत ठीक नहीं है. क्योंकि बिहार के मजदूरों के पलायन रोकने के लिए चलाये जा रहे मनरेगा योजना में राशि नहीं दी गई. जिसके कारण आज बिहार के मजदूर पलायन करने को विवश है. साथ हीं इस गरीब मजदूर की योजना में भारत सरकार के द्वारा शत प्रतिशत राशि दी जाती थी. परंतु इस में भी 25 प्रतिशत की कटौती कर दी गई. राज्य सरकार के द्वारा सैकड़ों बार मनरेगा में राशि भेजने का पत्र निर्गत किया गया. वहीं इंदिरा आवास में भी आपत्ति राज्य सरकार के द्वारा लगाया गया है एवं हमलोग इस गरीब विरोधी एवं राज्य के विकास में बाधक बन रहे केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों ने नरेंद्र नारायण यादव को मंत्री बनाने की मांग करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के जनता ने लगातार छ: बार भारी बहुमत से उन्हें जिताया परंतु गठबंधन की सरकार ने उन्हें मंत्री पद नहीं देकर जनता के साथ न्याय नहीं किया है. इसलिए अविलंब नरेंद्र नारायण यादव को मंत्री पद दिया जाये. वरना इस क्षेत्र की जनता आंदलोन करने को बाध्य होंगे समारोह के दौरान पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव, बैलदोर विधायक पन्नालाल पटेल, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा को भी लोगों ने फुल माला पहना कर भव्य अभिनंदन किया इस दौरान पूर्व मुखिया हिटलर शाही, मो सत्तार, मणी मंडल, अमोद कुमार सिंह, माधवानंद किशोर, मंटु सिंह, विवेक सिंह, अगम कुमार, बागेश्वर प्रसाद सिंह, सचिंदर यादव, मुखिया जनार्दन मंडल, जनार्दन राय, उपप्रमुख मिथिलेश सिंह, शेखर मंडल सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें