10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा का राजकीय पथ दे रहा दुर्घटनाओं को आमंत्रण

चौसा का राजकीय पथ दे रहा दुर्घटनाओं को आमंत्रण फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – — कई हादसों के बावजूद विभागीय पदाधिकारी उदासीन — — तीन महीने में सड़क हादसे में तीन लोगों की हो चुकी है मौत — प्रतिनिधि, चौसामधेपुरा से भागलपुर को जोड़ने वाली राजकीय पथ की स्थिति काफी जर्जर है. इस सड़क से […]

चौसा का राजकीय पथ दे रहा दुर्घटनाओं को आमंत्रण फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – — कई हादसों के बावजूद विभागीय पदाधिकारी उदासीन — — तीन महीने में सड़क हादसे में तीन लोगों की हो चुकी है मौत — प्रतिनिधि, चौसामधेपुरा से भागलपुर को जोड़ने वाली राजकीय पथ की स्थिति काफी जर्जर है. इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों के साथ साथ राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आये दिन इस सड़क से हमेशा बड़े वाहनों का आवागमन होते रहता है. सड़क की जर्जरता के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस सड़क पर बीते दिनों सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इतना होने के बावजूद भी परिवहन विभाग उदासीन बना हुआ है. इस सड़क से दस से बीस चक्का वाले ट्रकों का आवाजाही होती रहती है. सड़क संकीर्ण होने के साथ – साथ काफी जर्जर अवस्था में है. जिस कारण यह सड़क पर दुर्घटना आम बात हो गयी है. वहीं सड़क को बढाने के लिए विभाग के द्वारा किनारे मिट्टी ढालने के कारण लोगों की और भी अधिक परेशानी बढ़ गयी है़ यह सड़क ऐसी है कि सिर्फ छोटे गाड़ी ही परिचालन कर सकते है़ विगत एक वर्ष से इस सड़क की न तो जिणार्ेद्घार हुआ है और न ही सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया गया है़ सड़क की स्थिति दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है़ साथ ही सड़क पर गिट्टी – बालू अलग होकर गडढे में तब्दिल होते जा रही है. चौसा बस पड़ाव से भटगामा जीरो माइल जाने में इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ .– सड़क पर हुआ था हादसा — विगत दिनों इस सड़क पर घोषई गोठ बस्ती में एक साइकिल सवार की कुचल कर दर्दनाक मौत हो गयी़ वही केलावाड़ी के पास बीते दीपावली के दिन एक बाइक सवार दो युवक की ट्रक की ठोकर से मौत हो गई़ इतना ही नहीं भटगामा जीरो माईल में एक वृद्ध पुरूष ट्रक के चपेट में आ जाने के कारण उनकी मौत हो गयी थी़ इसके अलावे भी कई सड़क दुर्घटना होने के बाद भी विभाग सुस्त पड़ा हुआ है़ हालांकि कि बाइक सवार दो चचरे भाई युवक के मौत के बाद यहां के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने इस सड़क के चौड़ीकरण होने तक बड़े वाहनों का परिचालन बंद करने के लिए विभाग से मांग की गयी थी. — कहते हैं स्थानीय लोग — अशोक मंडल ने कहा की सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण गाडि़यों की आवाजाही में परेशानी हो रही है. जिस कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. वहीं सड़क के बगल में मिट्टी डालने से उसमें साइड देने के क्रम में गाडि़यों की फंसने की संभावना बनी रहती है. वहीं बिहारी मंडल कहते है कि सड़क पर गिटटी और बालू उखड़ कर कई जमा हो गया है. विशेष कर दोपहिया वाहन चालक गिटटी के कारण पिसल कर कई बार गिर कर चोटिल हो चुके है. वहीं सड़क संकीर्ण होने के कारण सड़क पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया. वहीं बिक्रम चौधरी ने बताया कि सड़क पर कई जगह गिटटी उखड़ छोटे – छोटे गडढे में तब्दील हो गया है. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. साथ ही बेचन मंडल एवं जोगिंद्र मंडल ने बताया कि यह सड़क भागलपुर को जोड़ता है. जिस कारण छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों का आवाजाही बना रहता है. साइड देने के क्रम में दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मती एवं चौड़ीकरण के लिए प्रशासन से मांग किया है. जिससे यहां के लोगों के साथ – साथ इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों की परेशानी कम हो सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें