मधेपुरा : मद्य निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. अहले सुबह विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल बच्चे नशा छोड़ कर जीवन को अपनाने के लिए जागरूकता भरे नारे लगा रहे है.
प्रभात फेरी जिला मुख्यालय के विभिन्न पथों से होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंची. वहीं दूसरी तरफ मद्य निषेध दिवस के अवसर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. एसएनपीएम +2 उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता का सफल संचालन स्काउट के जिला आयुक्त डा जयकृष्ण प्रसाद यादव ने किया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मधुराम उच्च विद्यालय ग्वालपाड़ा के छात्र जुबैर आलम रहे.
राम मनोहर उच्च विद्यालय तमौट परसा के छात्र प्रशांत कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. हॉलीक्रॉस पब्लिक स्कूल मधेपुरा के छात्र शशांक सुमन तीसरे स्थान पर रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कठौतिया के छात्र श्यामनंदन कुमार प्रथम स्थान पर रहे. द्वितीय स्थान पर मधुराम उच्च विद्यालय ग्वालपाड़ा के छात्र संतोष कुमार रहे.
वहीं तृतीय स्थान पर केशव कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी रही. प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने के बाद सभी विजेता छात्र छात्राओं को समाहरणालय ले जाया गया. जहां डीएम मो सोहैल ने सभी छात्रा छात्राओं को पुरस्कृत किया.
इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव डा अरूण कुमार मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्री नारायण मंडल, उत्पाद विभाग के निरीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक डा निरंजन कुमार, रणविजय, यादव विक्रम कुमार, अनिल कुमार प्यासा, राजेंद्र प्रसाद, सोमेश्वर त्रिपाठी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.