जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी : मंजू फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – प्रेसवार्ता करती नेत्री मंजू सरदार. मधेपुरा. विधान सभा चुनाव 2015 में 73 सिंहेश्वर सुरक्षित क्षेत्र से एनडीए के घटक दल हम पार्टी की प्रत्याशी रहे मंजु सरदार ने शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर सिंहेश्वर विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. मंजू सरदार ने कहा कि कहा कि आवाम की समस्या और संसाधनों के घोर अभाव को देख कर वह चुनावी मैदान में उतरी थीं. क्षेत्र के मतदाताओं ने उनके पक्ष में गोलबंदी दिखाते हुए उन्हें दूसरे स्थान पर रखा. मंजू सरदार ने मत देने वाले और नहीं देने वाले सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को जब भी किसी तरह की समस्या होगी वह वहां खड़ी नजर आयेगी. मंजू ने कहा कि चुनाव में मिली पराजय से जनसेवा की भावना खत्म नहीं हुई है. विधान सभा क्षेत्र के जनता का और भी ज्यादा आत्म विश्वास के साथ सेवा करती रहूंगी. जन समस्याओं को उठा कर उसके समुचित निदान के प्रति कर्मठता से लड़ती रहूंगी. प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता डा अमोल राय ने कहा कि मधेपुरा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में लोक सभा चुनाव के तुलना में वोट बैंक बढ़ा है. एनडीए के सभी कार्यकर्ता इससे उत्साहित है. एनडीए जन समस्याओं के निष्पादन और क्षेत्र के विकास को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करता रहेगा. मौके पर हम पार्टी के प्रदेश सचिव ध्यानी यादव, मनोज यादव, भाजपा के सुरेंद्र सरदार, चंदन मंडल, संजय राय, सिंटू यादव, ललन कुमार आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी : मंजू
जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी : मंजू फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – प्रेसवार्ता करती नेत्री मंजू सरदार. मधेपुरा. विधान सभा चुनाव 2015 में 73 सिंहेश्वर सुरक्षित क्षेत्र से एनडीए के घटक दल हम पार्टी की प्रत्याशी रहे मंजु सरदार ने शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर सिंहेश्वर विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
