11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां काली की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

मां काली की प्रतिमा का किया गया विसर्जन प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड में धूम-धाम से काली पूजा की गयी. प्रखंडवासियों ने बढ चढ कर मां काली की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में भाग लिया. विसर्जन जुलुस काली मंदिर से मुख्य बाजार देते हुए खगडि़या बस स्टेंड के पास काली पोखर में विसर्जन किया गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज […]

मां काली की प्रतिमा का किया गया विसर्जन प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड में धूम-धाम से काली पूजा की गयी. प्रखंडवासियों ने बढ चढ कर मां काली की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में भाग लिया. विसर्जन जुलुस काली मंदिर से मुख्य बाजार देते हुए खगडि़या बस स्टेंड के पास काली पोखर में विसर्जन किया गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद,अंचलाधिकारी विकास सिंह, थानाध्यक्ष राजेश रंजन सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा व्यवस्था का कमान संभालते नजर आये. जिसके कारण प्रखंड में काली मेला शांति पूर्ण संपन्न हुआ. शांतिपूर्ण हुई लक्ष्मी पूजा आलमनगर . रोशनी का पर्व दीपावली व धन की देवी लक्ष्मी की पूजा प्रखंड में बड़े हर्ष व उल्लास के साथ की गयी. इस त्योहार के दौरान लोगों ने अपने घर में दीप जलाकर घर को जगमगाया. वहीं लक्ष्मी पूजा होने के कारण व्यवसायियों ने अपने-अपने दुकानों को कचे फुल एवं रंग बिरंगी लाईट से दुकानों को जगमगाया. लक्ष्मी पूजा होने कारण बाजार पुरी रात जगमगाता रहा. वहीं बाजार में चहल-चहल बनी रही. बाजारों में दुकानों पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. वहीं बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ विकास सिंह,थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से रात भर गश्ती लगाते नजर आये. प्रशासन की चौकसी को देखते हुए शराबी एवं असामाजिक तत्वों में हरकंप मच गया. जिसके चलते चौक चौराहे पर शांति का माहौल देखने के लिए मिला. आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड स्थित आलमनगर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर दो के रघुनंदन शर्मा के घर में दिपावली की रात में भायनक आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गयी. वहीं रघुनंदन शर्मा व उनके पिता शिवकुमार शर्मा बुरी तरह जल कर जख्मी हो गया. जिसके बेहतर ईलाज के लिए पटना ले जाया गया. वहीं आग की चपेट में आने से एक बाछी की जहां मौत हो गया. वहीं गाय बुरी तरह झुलस गया. स्थिति को भांपते हुए थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने अनुमंडल से दमकल को बुलाया तब जाकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं अंचलाधिकारी विकास सिंह एवं प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजेश्वर राय ने स्थल का निरीक्षण करते हुए मुआवजा दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel