23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैयादूज: बहनों ने भाई की लंबी उम्र की मांगी दुआ

भैयादूज: बहनों ने भाई की लंबी उम्र की मांगी दुआ – कृपया इस खबर में दो फोटो लगाये – फोटो- मधेपुरा 21कैप्शन- भाईयों के लिए भैयादूज पर्व मनाती बहना फोटो- मधेपुरा 22 , 23कैप्शन- भैयादूज पर्व के दौरान भाई को तिलक लगाती बहना व न्योता लेती बहन – जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भाई […]

भैयादूज: बहनों ने भाई की लंबी उम्र की मांगी दुआ – कृपया इस खबर में दो फोटो लगाये – फोटो- मधेपुरा 21कैप्शन- भाईयों के लिए भैयादूज पर्व मनाती बहना फोटो- मधेपुरा 22 , 23कैप्शन- भैयादूज पर्व के दौरान भाई को तिलक लगाती बहना व न्योता लेती बहन – जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भाई बहन का पर्व भैयादूज – इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना के पास जा कर भैयादूज त्योहार था मनाया- भाई के माथे पर तिलक लगा कर बहनों ने लिया न्योता प्रतिनिधि. मधेपुराबहन व भाई का पर्व भैयादूज जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस दौरान शुक्रवार को बहनों ने व्रत रख कर भाई की लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाई के माथे पर तिलक लगा कर बहनों ने न्योता लिया. इसके बदले में भाई ने बहनों को उपहार स्वरूप पैसा, कपड़े व अन्य समान प्रदान की. इस मौके पर बहनों ने भाई के दोनों हाथों में पान, सुपारी रख कर तलहथी में सिंदूर पीठार लगायी. वहीं मंत्र उच्चारण करते हुए भाई के माथे पर तिलक लगायी. इसके बाद भाई के हाथों को मिट्टी के बर्तन में पानी से साफ किया. बहन रोमा प्रियदर्शी, कृतिका, काव्या, सलोनी, रानो, नाव्या, प्रिया, मौसम, वैष्णवी ने कहा कि भैयादूज के मौके पर भाई के दीर्घायु होने के लिए भगवान से प्रार्थना की और भाई के माथे पर तिलक लगा कर न्योता लिया. पौराणिक कथा के अनुसार इस पर्व को यम द्वितीया भी कहा जाता है. इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना के पास जा कर भैयादूज त्योहार को मनाया. यह भी मान्यता है कि भैयादूज पर्व मनाने के लिए भाई को बहन के यहां जाना होता है.भाई के इंतजार में टक टकी लगाये रही बहना ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र में भाई बहन के अगाध प्रेम का त्योहार भ्रातृ द्वितीया का पर्व धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने भाई के दोनों तलहथी को जोड़ कर हाथ में पान सुपारी सिंदूर पीठार लगायी एवं मंत्र के साथ माथे पर तिलक लगा कर दोनों हाथ को मिट्टी के बर्तन में भरे पानी में हाथ को डूबो कर भाई से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई के दीर्घायु होने की कामना की. वहीं भाई अपने सामर्थ्य के अनुसार बहनों को उपहार दिया. इसके अलावा भाई अपने साथ मुंह मीठा करने के लिए विभिन्न प्रकार का मिष्ठान लेकर बहन के यहां गये. मौके पर नौहर की ऋचा रंजू, निवेदिता कहती है कि बहना प्रत्येक साल इस तिथि के लिए टकटकी लगाये रहती है.बड़ी छान वे पापड़ छानबीन और तरव तील्कोर हे बहीना भैयादूज के भोरप्रतिनिधि, सिंहेश्वर/गम्हरिया भाई बहन के अगाध प्रेम का पर्व भौयादूज सिंहेश्वर के गौरीपुर, लालपुर, गम्हरिया टोला, रामपट्टी, भवानीपुर एवं गम्हरिया प्रखंड के ईटवा जिवछपुर, सिहपुर सहित विभिन्न गांवों में शुक्रवार को मनाया गया. इस दौरान बहन बहन भाई के दोनों तलहटी पर पान सुपारी पिठार सिंदूर लगा कर दोनो हाथ पानी मे भिगो कर भाई के माथे पर सिंदूर का टिका लगायी. वहीं भाई के लंबी आयु की कामना करती रही. पर्व के दौरान बहना विभिन्न प्रकार का व्यंजन बना कर भाई को भोजन करायी. इस अवसर पर भाई उप हार के रुप मे बहन के लिये वस्त्र आभूषण एवं मिठाइयाँ ले जाते हैं. मिथिला मे भैयादूज के लिये प्रचलित गीत बड़ी छान वे पापड़ छानबीन आर तरव तील्कोर हे बहीना भदुर्तीया के भोर. भैजादूज के दिन बहन भाई का बिना निमंत्रण लिये भोजन ग्रहण नही करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें