सोशल मीडिया पर भी छायी रही जीत-हार की चर्चामधेपुरा. रविवार को एक तरफ जहां बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के नतीजे आ रहे थे तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाटसेप पर नतीजों को लेकर चर्चाओं का दौड़ जारी था. एक भी तसवीर रूझान की रिपोर्ट अपलोड होते ही कॉमेंट और लाइक का दौड़ शुरू हो जाता है. 11:17 मिनट के आस पास मधेपुरा के प्रखर वक्ता के रूप में चर्चित युवा गुलजार कुमार बंटी ने एक न्यूज चैनल के टीवी स्कीन का फोटो अपलोड करते हुए लिखा की यदुवंशी पगला गया. गुलजार के भावना को समझते हुए कॉमेंट का दौड़ चल पड़ा. रंजन यादव ने अपने कॉमेंट में लिखा की यादवों की सम्मान की वापसी हुई, तो राहुल यादव ने कॉमेंट के जरिये ‘ जय बिहार, जय यादव’ का नारा लगाया. एक अन्य युवा चेहरा ने नीतीश-लालू-सोनिया जिंदाबाद के नारे लगाये. ठीक इसी तरह दस बज कर 15 मिनट के आस पास राज कुमार निरूपम ने महागठबंधन जीत गया कि सूचना अपलोड की. रंजन यादव ने नीतीश का मुख्यमंत्री बनना तय, नीतीश के फोटो के साथ अपलोड किया तो मुरारी कुमार मयंक ने कॉमेंट कर पूछा ये कौन बोला आपको लालू जी का फोन आया क्या? चुनाव के नतीजों को लेकर और भी सैकड़ों पोस्ट और कॉमेंट का दौड़ चलता रहा. देर शाम तक सोशल मीडिया पर चुनाव नतीजे की पोस्टमार्टम होती रही. वहीं लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को बधाई भी दे रहे थे.
BREAKING NEWS
सोशल मीडिया पर भी छायी रही जीत-हार की चर्चा
सोशल मीडिया पर भी छायी रही जीत-हार की चर्चामधेपुरा. रविवार को एक तरफ जहां बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के नतीजे आ रहे थे तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाटसेप पर नतीजों को लेकर चर्चाओं का दौड़ जारी था. एक भी तसवीर रूझान की रिपोर्ट अपलोड होते ही कॉमेंट और लाइक का दौड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement