काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. पूजा के अवसर पर नौहर, अरार, सरौनी में मां काली की प्रतिमा निर्माण अंतिम चरण में है. नौहर में दक्षणेश्वर काली की महिता अपरमपार बतायी जाती है. मां काली के दरबार में आने वालों की मुरादे पूरी होती है. मां के दरबार से कोई खाली नहीं जाता है. लगभग दो ढ़ाई सौ शाल पूर्व स्थापित मां काली के दरबार मे चार से पांच दिनों तक भक्ति भाव से होने वाले वेदिकमंत्रों चार से पूजा पाठ से चारों तरफ भक्ति का वातावरण बना रहता है. लोग पूरी श्रद्धा से मां काली की पूजा अर्चना मे लगे रहते है. इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ साथ अगल-बगल के श्रद्धालुओं के द्वारभी मां के दरबार मे पहुंच कर कबुलती के रुप मे पाठा एवं भैसा की बलि के साथ साथ प्रासाद के रुप मे मिठाइयों का चढ़ावा चढाते है. मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. युवक संघ के अध्यक्ष संजीव झा एवं श्यामा नाट्य कला परिषद के सचिव पंकज ठाकुर ने बताया की इस वर्ष भी कलकता एवं भागलपुर के कलाकारों के द्वारा 12 एवं 13 नवंबर को कार्य क्रम प्रस्तुत करेंगे. इस क्षेत्र के श्रधालुओं मे नोहर मे अवस्थित मां काली के प्रति असीम श्रद्धा है. मां के दरबार मे जो सचे मन से मन्नत मांगते है उनकी मुरादे पूरी होती. पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव बताते है कि पूजा एवं चार दिनों तक चलने वाले मेला मे ग्रामीणों का भरपुर सहयोग मिलता है. महिमा मई मां की महिमा क्षेत्र वासियों के लिये निराली है. राशि वितरण से कर्मियों में खुशी प्रतिनिधि, बिहारीगंज प्रखंड के हंसी इंटर महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी के बीच महाविद्यालय की ओर से कॉलेज के प्राचार्य डा दीपक कुमार सिंह ने कर्मियों के बीच राशि का वितरण दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनजर महाविद्यालय कोश से राशि का वितरण किया. महाविद्यालय के संयोजक डा केएस ओझा के निर्देश पर प्राचार्य सह सचिव ने इस राशि का वितरण किया है. इससे कर्मियों में काफी खुशी देखी जा रही है. मौके पर प्रो भूपेंद्र प्रसाद यादव, प्रो रविंद्र कुमार, प्रो राम विलास गुप्ता, प्रधान लिपिक रंजन कुमार प्रखर, लेखापाल अरुण कुमार, राजकुमार भगत आदि ने शामिल किया.
BREAKING NEWS
काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में
काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. पूजा के अवसर पर नौहर, अरार, सरौनी में मां काली की प्रतिमा निर्माण अंतिम चरण में है. नौहर में दक्षणेश्वर काली की महिता अपरमपार बतायी जाती है. मां काली के दरबार में आने वालों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement