मतगणना केंद्र पर रहेगी चिकित्सा व्यवस्था मधेपुरा. मतगणना केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्था भी रहेगी. इसके लिए चिकित्सा पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में चिकित्साकर्मी, एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी जीवन रक्षक दवाइयों के साथ चिकित्सक मतगणना समाप्ति तक मौजूद रहेंगे. इसके अलावा स्वच्छता, शौचालय, पेयजल एवं अग्निशामक की व्यवस्था की गयी हैं. मतगणना के दौरान एक अग्निशामक दस्ता एक वाहन के साथ किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात रहेगा.मतगणना केेंद्र पर वाहन पार्किंग वर्जित मतगणना केंद्र या आसपास के क्षेत्र में वाहन पार्किंग वर्जित रहेगा. पार्िंकग के लिए तीन स्थल का निर्धारण किया गया है. कालेजिएट उच्च विद्यालय के प्रांगण में सरकारी अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग होगी. इसके अलावा पार्वती साइंस कॉलेज और रिलायंस टावर कैंपस में प्रत्याशियों और चुनाव अभिकर्ता के वाहन लगाये जायेंगे. इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वे वाहनों को सही तरीके से पार्क करायें. माचिस पर प्रतिबंध मतगणना केंद्र को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है. मतगणना केंद्र पर धूम्र पान करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए द्वितीय स्तरीय जांच से लोगों को गुजरना होगा. इस दौरान प्रवेश करने वाले व्यक्ति का सघन फायर स्कैनिंग की जायेगी. मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावे माचिस पर भी प्रतिबंध रहेगा. कोई भी व्यक्ति माचिस के अलावे किसी प्रकार के हथियार लेकर मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध सिंहेश्वर दुर्गा चौक: जिला मुख्यालय की और जाने वाली सड़क पर बड़े वाहनों पर पूर्णत: रोक रहेगी. स्टेटिक के रूप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सिंहेश्वर दुर्गा चौक पर बड़ी वाहनों को गम्हरिया की तरफ जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.कर्पूरी चौक: कर्पूरी चौक के समीप प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी कि किसी भी स्थिति में बड़े वाहनों का आवागमन मुख्य बाजार या बाईपास होकर नहीं हो. मुख्य बाजार एवं बायपास में छोटी गाडि़यों का परिचालन हो सकता हैं.बीपी मंडल चौक: बस स्टैंड के समीप प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी बस स्टैंड के समीप ही सभी बड़े वाहनों को रोक देंगे. विश्वविद्यालय चौक: कॉलेज चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर छोटे बड़े सभी वाहनों पर रोक रहेगी. यहां विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया हैं. पश्चिम बायपास: सहरसा मधेपुरा रोड में पश्चिम बाइपास में पुलस के पास बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. यहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आने जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों की गहन जांच करेंगे.खेदन महाराज चौक : साहुगढ़ से होकर शहर में प्रवेश करने से पहले चैती दुर्गा स्थान खेदन महाराज चौक के पास भी वाहनों पर नजर रखी जायेगी. संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की जायेगी. होगी सघन जांचजिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन सहित संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया हैं. एसडीओ कार्यालय, थाना चौक, पूर्णिया गोला चौक, जयपालपटटी चौक, रेलवे स्टेशन चौक, समारणालय गेट व व्यवहार न्यायालय गेट पर वाहन सहित संदिग्ध व्यक्ति की सघन जांच की जायेगी. इसके अलावा नगर भ्रमण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतगणना के दौरान शहर में गश्ती करते रहेंगे एवं आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखेंगे.
BREAKING NEWS
मतगणना केंद्र पर रहेगी चिकत्सिा व्यवस्था
मतगणना केंद्र पर रहेगी चिकित्सा व्यवस्था मधेपुरा. मतगणना केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्था भी रहेगी. इसके लिए चिकित्सा पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में चिकित्साकर्मी, एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी जीवन रक्षक दवाइयों के साथ चिकित्सक मतगणना समाप्ति तक मौजूद रहेंगे. इसके अलावा स्वच्छता, शौचालय, पेयजल एवं अग्निशामक की व्यवस्था की गयी हैं. मतगणना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement