35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा में खूब उगी वोट की फसल, 61. 25 फीसदी वोटिंग

दियारा में खूब उगी वोट की फसल, 61. 25 फीसदी वोटिंग इंट्रो — आलमनगर में लोग झूम कर घर से निकले और अपने अधिकार का प्रयोग किया. तभी यहां जिले में सबसे अधिक वोटिंग हुई. कभी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं करने वाले भी मुखर हो गये. अपने अधिकार का हर हाल में इस्तेमाल करने […]

दियारा में खूब उगी वोट की फसल, 61. 25 फीसदी वोटिंग इंट्रो — आलमनगर में लोग झूम कर घर से निकले और अपने अधिकार का प्रयोग किया. तभी यहां जिले में सबसे अधिक वोटिंग हुई. कभी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं करने वाले भी मुखर हो गये. अपने अधिकार का हर हाल में इस्तेमाल करने की अजीब बैचेनी देखी गई. जुनून ऐसा कि सुबह सात बजे से पूर्व ही मतदान केंद्र पर लंबी कतार रही. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी बारी आने का इंतजार करते जवान और बूढ़े खास कर महिलाओं की भूमिका देखते ही बन रही थी. चौकाने वाला दृश्य था कि शहरी इलाकों की अपेक्षा गांव के मतदान केंद्र पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.—- मेन खबर —–फोटो – आलमनगर 01 ब्रजेश/वसीम, आलमनगर/पुरैनी अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच आलमनगर विधान सभा में मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया. यहां जिले में सबसे अधिक 61.96 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रशासन द्वारा पूरे विधान सभा क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. दिन भर प्रशासन एवं पुलिस बल खास कर कोसी के दियारा क्षेत्रों में नाव, घुड़सवार एवं गाडि़यों से गश्ती करते नजर आये व असमाजिक तत्वों की एक नहीं चली. आलमनगर विधान सभा में 291 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. मतदान संख्या 141 सोनवर्षा में दो बार इवीएम खराब हो जाने से तीसरी इवीएम लगायी गयी. वहीं मतदान संख्या 153 वैसी वासा आलमनगर, मतदान केंद्र संख्या 67 पुरैनी एवं मतदान केंद्र संख्या 250 लौवा लगाम में इवीएम खराब होने से कुछ देर के लिए मतदान बाधित हो गया. लेकिन जल्दी ही दूसरा इवीएम लगा कर मतदान शुरू कराया गया. मतदान केंद्र संख्या 112 शिवमंगल सिंह वासा में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से नोक झोंक होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित हो गया. यहां भी अविलंब प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर मतदान शरू किया गया.आलमनगर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों अहले सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा. वहीं मॉक पोल के बाद निर्धारित समय से प्रखंड के कुल 52 केंद्रों पर समय पर मतदान शुरू हो गया. मतदान केंद्र संख्या 67 उमवि दुहबी सुहबी का इवीएम खराब रहने की वजह से मतदान दो घंटे देरी से प्रारंभ हुआ. वहीं प्रखंड क्षेत्र में कहीं से भी किसी प्रकार की घटना नहीं देखी गयी. वही मतदान को लेकर अहले सुबह से ही प्रशासन की ओर से चुस्त दुरूस्त व्यवस्था देखी गयी. वहीं मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग विकलांग महिलाओं की खासा भीड़ देखी गयी. वहीं आलमनगर विधान सभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जय प्रकाश सिंह ने पुरैनी प्रखंड केंद्र संख्या 59 मध्य विद्यालय बलिया में मतदान किये. वहीं आलमनगर विधान सभा से जदयू प्रत्याशी मंत्री नरेंद्र नारायण यादव मतदान केंद्र संख्या 62 उ म विद्यालय में बालाटोल में अपना मत डाले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिन्हा ने आदर्श मतदान केंद्र पुरैनी बूथ नंबर 97 पर मत डाला. विधानसभा के चौसा प्रखंड मुख्यालय में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. खास कर प्रखंड में लोगों की भीड़ सुबह और शाम के वक्त देखा गया. प्रारंभ के समय बूथ नंबर 250 पर करीब एक घंटा इवीएम खराब रहने के कारण मतदाताओं ने काफी आक्रोशित हो कर मतदान की अगले समय निर्धारित करने की मांग निर्वाचन पदाधिकारी से की. मौके पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी संजय कुमार ने इवीएम उपलब्ध करवाया. इसके बाद मतदाता शांत हुए और मतदान पुन: प्रारंभ किया गया. वहीं बूथ नंबर 224, 225 पर वोकस वोट की सूचना पीठासीन पदाधिकारी को मिले. जहां अधिकारी अविलंब पहुंच कर उसे खारिज किया. प्रखंड से निदर्लीय प्रत्याशी के रूप शशिभूषण सिंह ने लौआ लगान पुस्तकालय पर बूथ संख्या 246 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव पांच बजे शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. ————————–यूं घटता बढ़ता रहा वोट का प्रतिशत आलमनगर विधान सभा क्षेत्र में में कुल 61.25 फीसदी वोटिंग हुई. सुबह मतदान की रफ्तार काफी तेज थी, दोपहर में धीमी हुई लेकिन बाद में मतदाता एकबारगी घर से निकले और मतदान के प्रतिशत में भारी इजाफा कर दिया. वैसे आलमनगर में जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई.– ऐसे पड़े वोट– 08 बजे – 07.4809 बजे – 14.9410 बजे – 23.0411 बजे – 29. 1912 बजे – 37.1801 बजे- 42.8702 बजे – 48.6003 बजे – 53.9104 बजे – 60.0705 बजे – 61.25 शाम पांच बजते-बजते दियारा क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर अंधेरे और कोहरा ने एक साथ अपना डेरा जमा लिया था. लेकिन मतदाता निश्चित हो कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करते रहे. शाम पांच बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र पर पंक्ति में लगे रहे उन्हें मतदान में शामिल किया गया. दियारा क्षेत्र में लोग टमटम से भी मतदान केंद्र पर पहंचे थे. ———————एक वोट खुद के लिए भी फोटो – जनता एवं प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लेकर धन्यवाद. आलमनगर विधान सभा की जनता ने फिर से जनमत मेरे पक्ष में दिया है. मेरी जीत जनता ने तय कर दी है. प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के कारण लोग निडर होकर अपने मतों का प्रयोग किया.- नरेंद्र नारायण यादव, निवर्तमान विधायक सह मंत्री, आलमनगर विधानसभा जनता ने मुझे आर्शीवाद दिया है. जदयू के सर्मथकों पर कुछ बूथ पर कब्जा किया है लेकिन उनकी हर कोशिश बेकार होगी. लोकतंत्र में केवल जनता का आदेश ही मान्य होता है. – चंदन सिंह, लोजपा प्रत्याशी, आलमनगर — ‘ मैंने निस्वार्थ भाव से हमेशा जनता की सेवा की है. इस चुनाव में मैंने अपनी मजदूरी मांगी. मुझे विश्वास है कि मुझे अपनी मजदूरी मिलेगी. लोकतंत्र के इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को साधुवाद !- जय प्रकाश सिंह, प्रत्याशी, जन अधिकार पार्टी (लो)—- एंकर स्टोरी के लिए ———– सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम — क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात थे. वहीं मतदान केंद्रों पर पुलिस काफी पैनी निगाह रख रहे थे. वहीं कर्मियों के द्वारा मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा था. वहीं चुनाव को लेकर चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अर्द्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. फुलौत में भी एक से लेकर 112 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान को लेकर ग्रामीणों इलाके के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. ओपी अध्यक्ष जटाशंकर खां पुलिस बलों के साथ गश्त करते रहे. ———————- मतदान से रह गये वंचित — पुरैनी मुख्यालय निवासी मो अफरोज आलम पिता मो अकवाल मतदान केंद्र संख्या 12 पंचायत भवन पुरैनी एवं 64 वर्षीय सुशीला देवी पति चंदेशखर ठाकुर मतदान केंद्र संख्या 18 तहसील कचहरी पुरैनी के वोटर हैं. बीते लोक सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. लेकिन इस बार बीएलओ की लापरवाही से इनका नाम मतदाता सूची से गायब हो गया और वे मताधिकार से वंचित रह गये. ऐसे दर्जनों मामले प्रखंड क्षेत्र में सामने आये हैं. पुरैनी के अफरोज आलम का नाम भी मतदाता सूची से नाम काट दिया गया. इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह अपने मतदान केंद्र संख्या 92 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच. इस बाबत अफरोज ने निर्वाचन आयोग एवं बीडीओ से शिकायत भी की है. ——————- पहली बार डाला वोट — आलमनगर विधानसभा के पुरैनी प्रखंड स्थित गणेशपुर गांव निवासी बीसीए के छात्र अखलाक आलम ने पहली बार मतदान किया. मतदान केंद्र मध्य विद्यालय डुबैल संख्या 176 पर सुबह साढ़े आठ बजे वोट डालने पहंुचे अखलाक ने कहा कि एक दिन पहले ही उसका मतदाता पहचान पत्र उनके घर पहंुचा. वह काफी उत्साहित था. पूरी रात ठीक से नहीं सो पाया. उसने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनने खुश है. उसके वोट से जो जनप्रतिनिधि जीते वह विकास के वादे पर खरा उतरे. समाज को जात धर्म मजहब में बंटने नहीं दे और दियारा क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में शामिल कर आलमनगर विस क्षेत्र का विकास करे. —————-बाजार में होती रही चर्चा प्रतिनिधि,आलमनगर,मधेपुरा.लोक तंत्र के इस महा पर्व में कोह फटते ही मतदाताओं ने मतदान की ओर अपना रूख कर दिया. मतदान शुरू होने से पूर्व ही लगभग सभी मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ कतार में खड़ी हो गयी. हर कोई अपने मताधिकार को तत्पर थे. वहीं बाजारों में दुकानें सुबह से बंद थी. एवं गाडि़यों का परिचालन बंद था. लोग मध्यान बेला में इक्के दुक्के दुकान खुलने पर पान एवं चाय की दुकानों पर मतदान के बारे में रूझाने लेते एवं चर्चा करते नजर आ रहे थे. वहीं युवाओं द्वारा जो मत देने नहीं जा पाये थे. उन्हें घरों से निकाल कर मतदान केंद्र पर ले जाया जा रहा था. पूरे बाजार क्षेत्र में हर जगह की चर्चा किसके पक्ष में कहा मत गिरा जोरों पर था. सभी दलों के समर्थक अपने – प्रत्याश्यिों की जीत सुनिश्चित बता रहे है.————–पहली बार किया मतदान फोटो- आलमनगर 11कैप्शन- युवतियां अंजलि कुमारी, सुहानी कुमारी एवं सोनाली कुमारी पहली बार अपने मतों का प्रयोग कर रहे युवा वर्गों का जोर चरम पर देखा गया. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी से वे प्रफुल्लित नजर आ रहे थे कि उसकी भी अब भागीदारी इस लोकतंत्र में हो रही. आलमनगर स्थित मतदान केंद्र संख्या 158 पर पहली बार अपनी मतों का प्रयोग कर रही युवतियां अंजलि कुमारी, सुहानी कुमारी एवं सोनाली कुमारी ने मतदान करने के बाद बतायी की उनकी प्रजा तंत्र में पहली बार भागीदारी हुई है. मतदान से वे अपने भविष्य एवं अच्छे विकास करने वाले जनप्रतिनिधियों को चुनने में उनकी सहभागिता हो रही है. ———————–पोते के कंधे पर चढ़ कर किया मतदान फोटो- आलमनगर 14कैप्शन- पोता के कंधों पर मतदान केंद्र पर जाती पदमा देवी इस लोकतंत्र के महा पर्व में अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर खड़े मतदाताओं ने भी अपनी गजब हौसले के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. आलमनगर स्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 158 पर नब्बे वर्षीय पदमा देवी ने अपने पोते के कंधों के सहारे चल कर मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार प्रयोग किया. पदमा देवी ने बतायी कि अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हमने मतदान करने का हौसला बनाया एवं मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें