प्रधानमंत्री की सभा पर विरोधी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया फोटो – 104 – विजय वर्माफोटो – 105 – प्रभाष फोटो – 106 – सत्येंद्र सिंहफोटो – 107 – प्रमोद प्रभाकर प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर विपक्षी दलों के स्थानीय नेताओं ने विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विधानपार्षद विजय कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण में कुछ भी नया नहीं था. वह रटा रटाया भाषण दे कर चले गये. सभा में पहुंची जनता उनसे नाराज है. लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने जो झूठे वादे किये थे, वही झूठ अब फिर से विधानसभा चुनवा के दौरान दोहरा रहे हैं. पैसा खर्च कर कोसी सहित खगडि़या और बेगूसराय से भीड़ जुटायी गयी थी. इस सभा का महागंठबंधन पर कोई असर नहीं होने वाला है. राजद के प्रदेश महासचिव इंजीनियर प्रभाष ने कहा कि भारत में बीते एक साल में प्रधानमंत्री पद की मर्यादा कम हो गयी है. लालू जी बिहार के सर्वमान्य नेता हैं. मोदी जी ने अपनी सभा में लालू जी के विरोध में जितने अपशब्द का प्रयोग करेंगे भाजपा बिहार में उतना ही आम लोगों से दूर होती चली जायेगी. मधेपुरा की सभा पूरी तरफ फ्लाप थी. सुपौल सहरसा पूर्णिया बेगूसराय और पूर्णिया से पैसा खर्च कर भीड़ जुटायी गयी थी.कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डाॅ सत्येंद्र नारायण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा खत्म हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर की भूमिका में हैं. बिहार में सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के सामने से खड़े हो कर चुनौती दे रहे हैं. ये मुख्यमंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं. मधेपुरा की सभा में लालू जी को भैंस से जोड़ कर प्रधानमंत्री ने यदुवंशियों का अपमान किया है. इस सभा का महागबंधन की सेहत पर असर नहीं पड़ेगा.सीपीआइ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सभा फ्लाप शो साबित हो गया. जिस हिसाब से भाजपा के वरिष्ठ नेता सभा की तैयारी में लगे थे. वैसी सभा का आयोजन नहीं हो सका. 80 फीसदी लोगों को प्रलोभन दे कर लाया गया था. प्रधानमंत्री के रटे रटाये भाषण और जुमलों को सुन कर बिहार की जनता सच्चाई को भांप रही है. दिल्ली चुनाव की हश्र की तरफ एनडीए का सूपड़ा साफ हो जायेगा.
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री की सभा पर विरोधी दलों के नेताओं की प्रतक्रियिा
प्रधानमंत्री की सभा पर विरोधी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया फोटो – 104 – विजय वर्माफोटो – 105 – प्रभाष फोटो – 106 – सत्येंद्र सिंहफोटो – 107 – प्रमोद प्रभाकर प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर विपक्षी दलों के स्थानीय नेताओं ने विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विधानपार्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement