सड़क निर्माण अधूरा रहने से स्थानीय लोग परेशान फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – पुल के समीप सड़क में बना रैन कट चुनाव में इस सड़क के से गुजरना होगा पैट्रोलिंग पार्टी को बार – बार संवेदक को कहने के बावजूद नहीं हुआ अधूरे सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा सड़क पर ईंट सोलिंग को उखाड़ कर संवेदक के द्वारा सड़क जल्द निर्माण नहीं किये जाने से स्थानीय लोग व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्ञात हो कि यह सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करवाया जा रहा है. तीन चार माह पूर्व पक्की सड़क निर्माण को लेकर इस सड़क पर से ईंट सोलिंग उखाड़ दिया गया और संवेदक के द्वारा सड़क पर मेटल के ऊपर थोड़ी बहुत मिट्टी दे कर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. थोड़ी सी ही बारिश में इस सड़क में कई जगह रैन कट बन गया. इस सड़क में रैन कट व जर्जर स्थिति होने के कारण वाहन चलना तो दूर लोगों का पांव पैदल चलने में काफी परेशानी होती है. उक्त सड़क की समस्या को लेकर कई बार संबंधित कर्मी एवं संवेदक को कहा गया. लेकिन संवेदक के द्वारा कार्य को पूर्ण करने की दिशा में कदम नहीं उठाया जा रहा है. यह सड़क ग्वालपाड़ा – बिहारीगंज पथ से नोहर गांव को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव के बीचो बीच होते हुए पुन: बिहारीगंज रोड में जोड़ने के लिए स्वीकृत किया गया है. साथ ही गांव से दक्षिण एक पुलिया का निर्माण किया गया है लेकिन दोनो तरफ मिट्टी का काम पूरा नहीं किया गया. ग्रामीण मंतोष कुमार कहते है कि सड़क के मेटल पर से मिटटी हट जाने के कारण पैदल चलने में भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चंपु कुमार कहते है सड़क में जगह – जगह रैन कट बन जाने के कारण गाडि़यों के आवागमन में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पंकज ठाकुर कहते है कि आगे काली पूजा है. इस सड़क से हजारों श्रद्धालुओं नौहर में लगने वाले काली मेला में माता के दर्शन के लिए सपरिवार आते है. लेकिन सड़क की दुर्दशा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. लक्ष्मण तांती ने कहा कि इससे अच्छा तो ईंट सोलिंग वाली सड़क सही थी. कम से कम लोग पैदल तो चलते थे. लेकिन संवेदक की लापरवाही में एक तरफ जहां ईंट सोलिंग उखाड़ कर उस पर मेटल डाल कर कार्य को अधूरा छोड़ दिया है. शेखर झा और कला नंद झा ने बताया कि चुनाव मे पेट्रोलिंग पार्टी भी इस रास्ते से नही गुजर पायेगी. प्रशासन की नजर अभी तक इस और नही गयी है. वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मार्ग को अविलंब दुरुस्त करवाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
सड़क नर्मिाण अधूरा रहने से स्थानीय लोग परेशान
सड़क निर्माण अधूरा रहने से स्थानीय लोग परेशान फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – पुल के समीप सड़क में बना रैन कट चुनाव में इस सड़क के से गुजरना होगा पैट्रोलिंग पार्टी को बार – बार संवेदक को कहने के बावजूद नहीं हुआ अधूरे सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा सड़क पर ईंट सोलिंग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement