सीपीआइ के राष्ट्रीय सचिव ने सभा को किया संबोधित फोटो – मधेपुरा 31कैप्शन – लोगों को अभिवादन करते सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से सीपीआइ के उम्मीदवार निखिल कुमार झा के पक्ष में ग्वालपारा प्रखंड के सरौनी के मैदान में सीपीआइ के राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने चुनावी सभा को संबोधित किया. एनडीए व महागठबन धन को आरे हाथों लेते हुए सचिव अमरीजत कौर ने कहा की धर्म व जात के नाम पर लूटने वाले को पनपने नहीं देना हैं. उन्होंने कहा कि अपना मत हक हकूक की लड़ाई लड़ने वाले बारहों महीनें आपके साथ रहने वाले कॉमरेड निखिल कुमार झा के हसुआ व गेहूं की बाली छाप पर ही अपना मत दें. कॉरेड प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि सीपीआइ किसानों मजूदरों की ताकत है. नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी को सिंचने का काम करता है. वहीं सीपीआई व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ती है. लाल झंडा भरोसा का प्रतिक है. इंदिरा आवास, पुनर्वास, पेंशन, मनरेगा के पैसों को गटर करने वालों पर मैदान में उतारा गया है. इससे सबक सिखाना ही हमारा उदेश्य है. जमूरियत खतरे में है. इसे बचाना है. आजादी के 68 साल बाद भी दबे कूचले की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया. वहीं पूर्व में कामरेड भारत भूषण, विजय नारायण, मिश्र प्रमोद प्रभाकर, परवेज आलम, सुशील कुमार ने संबोधित किया. मौके पर हजारों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सीपीआइ के राष्ट्रीय सचिव ने सभा को किया संबोधित
सीपीआइ के राष्ट्रीय सचिव ने सभा को किया संबोधित फोटो – मधेपुरा 31कैप्शन – लोगों को अभिवादन करते सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से सीपीआइ के उम्मीदवार निखिल कुमार झा के पक्ष में ग्वालपारा प्रखंड के सरौनी के मैदान में सीपीआइ के राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने चुनावी सभा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement