प्रशासन की सक्रियता से मामला हुआ शांत सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, दो पक्षों में तनाव फोटो – मधेपुरा-20,21कैप्शन – – डीएम व एसपी ने दोनों पक्ष से वार्ता कर मामले को किया शांत. प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा प्रखंड के मंजौरा बाजार में शनिवार को मुहर्रम का पहलाम करने गये लोगों को रोकने से दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने बाजार के मुख्य चौक पर ताजिया रख कर रोड जाम कर विरोध शुरू कर दिया. हालांकि दोनों पक्ष के लोग संयम बरत कर तनाव को कम करने का प्रयास कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ उत्पल हिमवान, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, कैंप प्रभारी आरपी सिंह पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. मौके पर दोनों पक्षों के लोगों को प्रशासन ने दुर्गास्थान परिसर में बैठा कर वार्ता कर समस्या का हल निकाला. किंतु एक पक्ष के लोग उक्त स्थान पर पहलाम नहीं करने देने की बात पर अड़े रहे. विवाद को बढ़ता देख एक पक्ष के लोग संयम बरतते हुए वहां से ताजिया उठा कर घर वापस हो गये. हालात नाजुक देख एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ रहमत अली दो बजे मंजौरा आ कर दोनों पक्षों से वार्ता कर माहौल शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. विशेष सूचना मिलने पर दो बज 40 मिनट में डीएम सोहैल, एसपी कुमार आशीष मंजौरा पहुंच कर दोनों पक्षों से वार्ता की. डीएम व एसपी ने बीच का रास्ता निकाल कर अस्पताल परिसर में पहलाम करने का आग्रह एक पक्ष से किया, लेकिन उन लोगों ने कहा पहलाम नहीं करेंगे. फिर सभी पदाधिकारी वापस हो गये. सीओ उत्पल हिमवान व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने लोगों से आग्रह कर पहलाम करने का आग्रह किया. इसके उपरांत एक पक्ष के लोग अपने दरवाजे पर ही पहलाम करने पर राजी हो गये. किंतु बाद में गोपालपुर ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया जर्नादन राय के आग्रह पर अस्पताल परिसर में देर शाम पहलाम किया गया. इस दौरान किसी भी अनहोनी को टालने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी थी. जगह-जगह पुलिस तैनात है. हर संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाहें रखी जा रही है. देर शाम माहौल प्रशासन के पूरे नियंत्रण में था.
प्रशासन की सक्रियता से मामला हुआ शांत
प्रशासन की सक्रियता से मामला हुआ शांत सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, दो पक्षों में तनाव फोटो – मधेपुरा-20,21कैप्शन – – डीएम व एसपी ने दोनों पक्ष से वार्ता कर मामले को किया शांत. प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा प्रखंड के मंजौरा बाजार में शनिवार को मुहर्रम का पहलाम करने गये लोगों को रोकने से दोनों पक्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement