14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में युवक जख्मी

मारपीट में युवक जख्मी मधेपुरा. कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा गांव में वीसीडी चलाने को लेकर हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस संबंध में केवटगामा गांव निवासी निर्मल कुमार यादव के पुत्र केशव कन्हैया ने बताया कि दुर्गापूजा मेले में रात को गांव के ही सुभाष यादव, सुमन कुमार, […]

मारपीट में युवक जख्मी मधेपुरा. कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा गांव में वीसीडी चलाने को लेकर हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस संबंध में केवटगामा गांव निवासी निर्मल कुमार यादव के पुत्र केशव कन्हैया ने बताया कि दुर्गापूजा मेले में रात को गांव के ही सुभाष यादव, सुमन कुमार, रंजन कुमार, आशिष कुमार आदि वीसीडी चला रहे थे. जबकि प्रशासन द्वारा वीसीडी चलाने की अनुमति नहीं मिली थी. जब वे इसका विरोध किया तो कन्हैया के साथ उक्त सभी लाठी डंडा से मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान कन्हैया बुरी तरह घायल हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायल युवक का उपचार किया जा रहा है. डीएम से की मांग मधेपुरा. जिला मजदूर संघ के अध्यक्ष सीताराम पंडित ने विधान सभा चुनाव 2015 हेतु नगर परिषद मधेपुरा में आदर्श महिला वोटिंग बूथ व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन दे कर मांग किया है. वाहनों की जांचमधेपुरा. सदर प्रखंड के एनएच 107 बुधमा नहर के पास विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान भर्राही ओपी के एएसआई अरविंद कुमार राय नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. साथ ही डिक्की खोल कर देखा गया. दो पहिया वाहन चालकों से कागजात के साथ, हेलमेट, जूते, लाइसेंस आदि की जांच की गयी. मतदाता परची का किया जा रहा वितरण मधेपुरा. सदर प्रखंड में मतदाताओं के बीच मतदाता परची का वितरण किया जा रहा है. यह 28 अक्तूबर तक वितरण किया जाना है. इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ दिवाकर कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे समयानुसार कार्य पूरा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें